एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट का कैजुअल लुक, जानिए इस स्टाइल की कुछ खात बातें

एक्ट्रेस आलिया भट्ट मुंबई एयरपोर्ट पर कैजुअल लुक में नजर आई थीं। अगर आप सफर करने का प्लान कर रही हैं तो ये आरामदायक स्टाइल अपना सकती हैं।

Updated On 2025-05-29 19:09:00 IST

जब बात आती है कंफर्ट और स्टाइल की तो एक्ट्रेस आलिया भट्ट हर बार एक नए लुक में नजर आती हैं। वो चाहे किसी फिल्म प्रमोशन के लिए तैयार हो रही हों या सिर्फ एयरपोर्ट लुक के लिए बाहर निकल रही हों, उनका हर लुक लोगों को इंस्पायर करता है। फिलहाल उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जहां उनका कैजुअल लुक देखकर लोग दीवाने हो गए।

नीले कार्डिगन में नजर आईं आलिया भट्ट

इस बार आलिया ने अपने एयरपोर्ट लुक में ऐसा ट्विस्ट दिया, जिसने सिंपल ड्रेसिंग को भी लग्जरी बना दिया था। सफेद टी-शर्ट और डेनिम जींस के साथ उन्होंने एक नीले रंग का कार्डिगन पहना हुआ था। सफेद बॉर्डर वाली इस डार्क ब्लू कार्डिगन की सबसे खास बात थी इसका सॉफ्ट फैब्रिक, जो ट्रैवल के लिए आरामदायक था।

सफल करने के लिए आरामदायक जींस पहनी

आलिया का यह लुक इस बात को बताता है कि, कैजुअल फैशन भी शानदार हो सकता है। उन्होंने अपने लुक को आरामदायक बनाए रखने के लिए ढीली-ढाली जीन्स पहनी हुई थी। जो आजकल काफी ट्रेंड में चल रही है। उनका यह आउटफिट ट्रैवलिंग के लिए बिल्कुल सही लग रहा था।

आलिया ने एक्सेसरीज में क्या पहना?

आलिया ने अपने पूरे लुक में कम एक्सेसरीज का इस्तेमाल किया हुआ था, जो आज की यंग जेनरेशन को काफी पसंद आता है। उन्होंने केवल हूप ईयररिंग्स पहने और अपने बालों को पीछे की ओर बांधा हुआ था। जिससे उनका फेस और ज्यादा निखर कर सामने आया। इसके साथ ही उन्होंने खूबसूरत बैग लिया हुआ था। जो उनके लुक को और भी सुंदर बना रहा था।

आलिया भट्ट का यह लुक यकीनन उन लोगों के लिए इंस्पिरेशन है जो ट्रैवल के दौरान कंफर्ट और स्टाइल दोनों को चाहते हैं। बिना किसी ज्यादा मेकअप के वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं। अगर आप भी ट्रैवल के दौरान स्टाइलिश दिखना चाहती हैं, तो आलिया का यह लुक जरूर ट्राई करें। कंफर्टेबल जींस, टी-शर्ट और एक कार्डिगन, यकीन मानिए ये सभी आप पर खूबसूरत लगेंगे।

Tags:    

Similar News