Cannes 2025: कान्स में आलिया भट्ट का डेब्यू कैंसिल! भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच लिया फैसला
प्रतिष्ठित समारोह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में आलिया भट्ट डेब्यू करने वाली थीं लेकिन उन्होंने चंद घंटों पहले वहां जाना कैंसिल कर दिया। वजह भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बताया जा रहा है।
आलिया भट्ट कान्स 2025 में डेब्यू करने वाली थीं
Cannes Film Festival 2025: एंटरटेनमेंट जगत का सबसे प्रतिष्ठित समारोह कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। 13 मई से ये कार्यक्रम फ्रांस में 78वां कान्स फिल्म फेस्टिवल शुरू हुआ जिसमें दुनियाभर के तमाम बड़े सेलेब्रिटीज हिस्सा बने। इस साल आलिया भट्ट भी कान्स में डेब्य करने जा रही थीं, लेकिन अब उनका इस समारोह में शामिल होना मुश्किल लग रहा है। हाल ही में खबर आई है कि आलिया भट्ट ने कान्स में हिस्सा नहीं ले रही हैं। जानिए क्या है वजह....
कान्स 2025 में आलिया भट्ट का डेब्यू कैंसिल
जहां एक ओर तमाम फैंस आलिया भट्ट का ग्लैमर कान्स के रेड कार्पेट पर देखने का इंतजार कर रहे थे, वहीं अब एक्ट्रेस ने कथित तौर पर कार्यक्रम से अपना नाम वापस ले लिया है। खबर है कि ये फैसला उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण लिया है। राष्ट्र के प्रति संवेदनशीलता और एकजुटता दिखाने के लिए उन्होंने ये कदम उठाया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे जीयोपॉलिटिकल तनाव के मद्देनजर भारत में ही रहने का फैसला किया है। बताते चलें, एक ब्यूटी ब्रांड एंबेसडर के तौर पर, उन्हें कान्स फिल्म फेस्टिवल के भव्य उद्घाटन समारोह में भाग लेना था और 13 मई को उनकी फ्रांस यात्रा की उम्मीद थी। हालांकि, मौजूदा माहौल को देखते हुए, आलिया ने कथित तौर पर फैसला किया कि इस संवेदनशील समय के दौरान देश के साथ एकजुटता में खड़े होना महत्वपूर्ण है और उन्होंने अपने डेब्यू को स्थगित करने का फैसला किया है।
हालांकि इस फैसले पर अब तक आलिया या उनकी टीम की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पहले एक्ट्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था।