Akon Divorce: 'छम्मक छल्लो' सिंगर एकॉन ने पत्नी से लिया तलाक, कई अफेयर से हैं 9 बच्चों के पिता

शाहरुख खान-करीना का मशहूर गाना 'छम्मक छल्लो' को आवाज देने वाले पॉप सिंगर एकॉन अपनी पत्नी से तलाक लेने जा रहे है। दोनों ने अपनी 29 साल की शादी खत्म करने का फैसला लिया है।

Updated On 2025-09-13 19:16:00 IST

पॉप सिंगर एकॉन ने डिवोर्स फाइल किया है।

Akon Divorce: इंटरनेशनल पॉप सिंगर एकॉन अपने पॉपुलर गानों के लिए जाने जाते हैं। शाहरुख खान-करीना कपूर स्टारर फिल्म रा-वन (2011) में छम्मक छल्लो और क्रिमिनल जैसे सुपरहिट गानों से चर्चा में आए एकॉन अब अपनी 29 साल की शादी खत्म करने जा रहे हैं। एकॉन ने पत्नी टोमेका थियाम से तलाक लेने के लिए अर्जी दाखिल की है। इस खबर से उनके फैंस हैरान हैं और सोशल मीडिया पर ये खबर तेजी से वायरल हुई है।

29वीं सालगिरह से पहले तलाक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकॉन और टोमेका के बीच आपसी मतभेद बढ़ते जा रहे हैं और रिश्तों में खटास आने के कारण उन्होंने डिवोर्स फाइल करने का फैसला लिया है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तलाक की खबर ठीक उस समय सामने आई है जब दोनों की शादी को 29 साल पूरे होने जा रहे थे।

दोनों की एक 17 साल की बेटी है, जिसके लिए कपल ने जॉइंट लीगल कस्टडी की मांग की है, लेकिन टोमेका ने अपील की है कि बेटी उनके पास रहें लेकिन एकॉन से बेटी की देखरेख के अधिकार न छीने जाएं। इसके अलावा, टोमेका ने एकॉन से खुद के लिए गुजारा भत्ता मांगा है।

एकॉन की कई बीवियां और 9 बच्चे

एकॉन अपने म्यूज़िक करियर के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे एक समय में कई रिश्तों में रहे हैं और यह उनकी संस्कृति का हिस्सा है। 2022 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके 9 बच्चे हैं। साल 2023 में म्यूज़िशियन अमिरर (Amirror) ने भी दावा किया था कि वह एकॉन की चार पत्नियों में से एक हैं।

एकॉन के मशहूर गाने

एकॉन बॉलीवुड में भी गाने गा चुके हैं। 'रा-वन' के गाने- छम्मक छल्लो और क्रिमिनल से एकॉन ने बॉलीवुड में खूब सुर्खियां बटोरी थीं। इन गानों के विशाल-शेखर ने कंपोज किया था। 

Full View

इसके अलावा एकॉन के - स्मैक दैट, राइट नाउ, आइ वॉना लव यू, बोनांज़ा जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं जो चार्ट बस्टर और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। 

Tags:    

Similar News