Aishwarya Rai Birthday: अगर ऐश्वर्या ‘राजा हिंदुस्तानी’ करतीं, तो क्या मिस वर्ल्ड बन पातीं? जानिए वो किस्सा जिसने बदल दी जिंदगी
1 नवंबर को जन्मीं ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मिस इंडिया से पहले ही उन्हें चार फिल्मों के ऑफर मिले थे, जिनमें ‘राजा हिंदुस्तानी’ भी शामिल थी। जानिए कैसे यह फैसला बना उनके करियर का सबसे बड़ा मोड़।
1 नवंबर 2025 को ऐश्वर्या राय अपना 52वां जन्मदिन मना रही हैं।
Aishwarya Rai birthday: बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी ज़िंदगी में कई ऐसे फैसले लिए, जिन्होंने उनकी किस्मत की दिशा ही बदल दी। ऐसा ही एक फैसला था- ‘राजा हिंदुस्तानी’ का ऑफर ठुकराना।
साल था 1994, जब ऐश्वर्या को आमिर खान के साथ सुपरहिट फिल्म राजा हिंदुस्तानी में काम करने का ऑफर मिला था। उस वक्त तक ऐश्वर्या मॉडलिंग की दुनिया में मशहूर नाम बन चुकी थीं। मगर तभी उनके सामने आया मिस इंडिया पेजेंट का मौका था और उन्होंने फिल्म छोड़कर ब्यूटी कॉन्टेस्ट का रास्ता चुना।
कहते हैं, अगर ऐश्वर्या उस समय फिल्म साइन कर लेतीं, तो शायद वो मिस इंडिया या मिस वर्ल्ड का ताज कभी न पहन पातीं। क्योंकि उसी समय उनकी तैयारी और कॉन्ट्रैक्ट्स के चलते पेजेंट में भाग लेना लगभग असंभव होता।
मॉडलिंग से एक्ट्रेस का सफर
1 नवंबर 1973 को कर्नाटक के मैंगलोर में जन्मीं ऐश्वर्या राय बच्चन भारतीय सिनेमा और ग्लोबल ब्यूटी की पहचान हैं। बचपन से ही पढ़ाई और कला में रुचि रखने वाली ऐश्वर्या पहले डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने मुंबई में आर्किटेक्चर की पढ़ाई शुरू की।
इसी दौरान उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा और धीरे-धीरे विज्ञापन जगत में पहचान बनाई। पेप्सी, फ्रूटी और लक्मे जैसे ब्रांड्स के साथ उनके विज्ञापन सुपरहिट हुए और यहीं से ग्लैमर की दुनिया के दरवाजे खुल गए।
मिस इंडिया बनने से पहले मिले 4 फिल्मों के ऑफर
वोग मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या राय ने खुलासा किया था कि उनका फिल्मी सफर ब्यूटी पेजेंट जीतने के बाद नहीं, बल्कि उससे पहले ही शुरू हो गया था।
ऐश्वर्या के मुताबिक, “मिस इंडिया में भाग लेने से पहले ही मेरे पास चार फिल्मों के ऑफर थे। लेकिन मैंने फिल्मों से दूरी बनाकर पेजेंट में हिस्सा लेने का फैसला किया। अगर मैं मिस इंडिया नहीं जाती, तो मेरी डेब्यू फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ होती।”
यह वही फिल्म थी जिसमें बाद में करिश्मा कपूर को कास्ट किया गया और फिल्म सुपरहिट साबित हुई।
‘राजा हिंदुस्तानी’ ठुकराना और प्रीमियर पर जाना टर्निंग पॉइंट
‘राजा हिंदुस्तानी’ का ऑफर ठुकराने के बाद भी ऐश्वर्या इंडस्ट्री से जुड़ी रहीं। आमिर खान ने उन्हें फिल्म के प्रीमियर पर आने का निमंत्रण दिया, और ऐश्वर्या वहां पहुंचीं। उन्हें डर था कि इंडस्ट्री के लोग कहीं नाराज न हो जाएं। लेकिन यहीं उनकी मुलाकात संजय लीला भंसाली से हुई, जो उस समय अपनी नई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए लीड एक्ट्रेस तलाश रहे थे।
पहले इस रोल के लिए करीना कपूर और मनीषा कोइराला के नाम पर विचार हो रहा था, लेकिन ऐश्वर्या से मुलाकात के बाद भंसाली ने अपना मन बदल लिया।
‘हम दिल दे चुके सनम’ से बदली किस्मत
साल 1999 में रिलीज हुई हम दिल दे चुके सनम ऐश्वर्या राय के करियर का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बनी। इस फिल्म ने उन्हें न सिर्फ बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बनाया, बल्कि उनकी अभिनय प्रतिभा को ग्लोबल पहचान दिलाई।
इसके बाद देवदास, ताल, जोधा अकबर, धूम 2 और गुरु जैसी फिल्मों से उन्होंने अपने करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।
मिस वर्ल्ड से ग्लोबल आइकन तक
मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद ऐश्वर्या ने भारत का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया। वह कान फिल्म फेस्टिवल की पहली भारतीय जूरी सदस्य बनीं। हॉलीवुड फिल्मों (द पिंक पैंथर 2, प्रोवोक्ड, मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज) में काम किया और 2009 में भारत सरकार से ‘पद्मश्री’ सम्मान प्राप्त किया। 2012 में उन्हें फ्रांस की ओर से ‘ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स’ अवॉर्ड भी मिला।