Photos: आमिर खान ने गर्लफ्रेंड गौरी को फैमिली से मिलवाया; साथ सेलिब्रेट किया मदर्स डे
हाल ही में मुंबई में आमिर खान को उनकी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट के साथ एक्टर के घर स्पॉट किया गया। दरअसल ये कपल मदर्स डे सेलिब्रेट करने पहुंचे थे जिसकी इनसाइड तस्वीरें सामने आई हैं।
आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गोरी स्प्रैट के साथ स्पॉट हुए
Aamir Khan-Gauri Spratt: मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी लेडीलव गौरी स्प्रैट को हाल ही में मुंबई में साथ स्पॉट किया गया। रविवार को न्यू कपल मदर्स डे सेलिब्रेशन के लिए आमिर की मां जीनत हुसैन को सरप्राइज देने के लिए उनके घर पहुंचे थे। ऐसा लग रहा है कि मदर्स डे पर जीनत हुसैन को सरप्राइज देने के लिए पूरा खान परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ था, क्योंकि इस जश्न की इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। खास बात ये है कि इस सेलिब्रेशन के लिए आमिर खान ने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को भी शामिल किया था। या यूं कहें कि आमिर ने गौरी को अपनी फैमिली से मिलवाया था!
गर्लफ्रेंड गौरी संग दिखे आमिर खान
सामने आई तस्वीरों में आमिर अपनी मां जीनत और बहन निखत हेगड़े के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं, जबकि दूसरी ग्रुप तस्वीर में उनकी लेडीलव गौरी स्प्रैट बैकग्राउंड में अन्य फैमिली मेंबर्स के साथ खड़ी हैं और सुपरस्टार की मां केक काट रही हैं।
फोटो में देखा जा सकता है कि आमिर ने मदर्स डे का जश्न घर पर ही मनाया था। एक तस्वीर में एक्टर की मां जीनत हुसैन को चॉकलेट केक के सामने बैठे हुए देखा जा सकता है, जिस पर ‘मॉम’ लिखा हुआ है। टेबल पर कई गुलदस्ते भी दिख रहे हैं और निखत हेगड़े उनके बगल में खड़ी हैं।
एक और तस्वीर में जीनत हुसैन केक काट रही हैं और खान फैमिली से भरे लोग आसपास उन्हें घेर कर खड़े हैं। इस ग्रुप पिक्चर में आमिर की लेडीलव गौरी स्प्रैट हैं, जो क्रॉप्ड ब्लू शर्ट और ब्लैक पैंट में दिखाई दे रही हैं।
आपको बताते चलें, आमिर ने अपने 60वें जन्मदिन से पहले मीडिया से मुलाकात के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस कराया था। गौरी मूल रूप से बेंगलुरु की रहने वाली हैं। आमिर और गौरी एक-दूसरे को 25 साल से जानते थे, लेकिन करीब डेढ़ साल पहले जब वह मुंबई आईं तब दोनों फिर से एक-दूसरे से कॉन्टैक्ट में आए। अभिनेता ने कहा, "हम संयोग से मिले, हम संपर्क में रहे और फिर यह सब अपने आप हो गया।"Aa