उत्तराखंड ‘सुपर 100’ योजना: धामी सरकार मेधावी छात्रों को मुफ्त देगी मेडिकल व इंजीनियरिंग कोचिंग

उत्तराखंड सरकार ‘सुपर 100’ नामक विशेष कार्यक्रम के तहत कक्षा 12 के 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदान करेगी।

Updated On 2025-06-03 15:05:00 IST

uttarakhand super 100 yojana: उत्तराखंड सरकार ने राज्य के होनहार विद्यार्थियों के लिए एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है। ‘सुपर 100’ नामक इस विशेष कार्यक्रम के तहत कक्षा 12 के 100 मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।

‘समग्र शिक्षा अभियान’ के तहत मिली नई उड़ान
इस कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की। यह योजना राज्य के सरकारी स्कूलों में विज्ञान विषय से पढ़ाई कर रहे 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए तैयार की गई है, जो समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत लागू की जा रही है।

45 दिनों की विशेष ऑफलाइन कोचिंग देहरादून में
चयनित 100 छात्रों को 1 जून से 15 जुलाई तक देहरादून में 45 दिनों की गहन ऑफलाइन कोचिंग दी जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों को सभी सुविधाएं जैसे भोजन, आवास, अध्ययन सामग्री और विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा पढ़ाई नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

अवंती फेलोज संस्था का सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में अवंती फेलोज संस्था का सहयोग लिया जा रहा है। संस्था पूर्व में भी मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग प्रदान करने में अहम भूमिका निभा चुकी है।

ऑनलाइन कोचिंग और निरंतर मूल्यांकन
समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक कुलदीप गैरोला ने बताया कि 45 दिनों की ऑफलाइन क्लास के बाद छात्र अपने-अपने स्कूलों में लौट जाएंगे और उन्हें पूरे शैक्षणिक वर्ष के दौरान ऑनलाइन कोचिंग मिलती रहेगी। साथ ही छात्रों का नियमित मूल्यांकन भी किया जाएगा ताकि उनकी प्रगति सुनिश्चित की जा सके और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को और प्रभावी बनाया जा सके।

निष्कर्ष
‘सुपर 100’ कार्यक्रम उत्तराखंड सरकार की एक दूरदर्शी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रतिभाशाली लेकिन संसाधन-वंचित छात्रों को समान अवसर प्रदान करना है। इस योजना से न केवल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कोचिंग मिलेगी, बल्कि राज्य की शिक्षा प्रणाली को भी नई दिशा मिलेगी।

Tags:    

Similar News