NIOS 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, स्टूडेंट्स ऐसे करें चेक

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अक्टूबर–नवंबर 2025 सत्र की कक्षा 10वीं और 12वीं की सार्वजनिक परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है।

Updated On 2026-01-11 12:41:00 IST

NIOS Result 2025

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अक्टूबर–नवंबर 2025 सत्र की कक्षा 10वीं और 12वीं की सार्वजनिक परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाकर एनरोलमेंट नंबर की मदद से देख सकते हैं। ऑनलाइन जारी की गई मार्कशीट में विषयवार अंक और रिजल्ट स्टेटस दर्शाया गया है।

NIOS ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन परिणाम अस्थायी (Tentative) हैं। छात्रों को मूल अंकसूची बाद में उनके स्टडी सेंटर या क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से प्रदान की जाएगी, जैसा कि सामान्य प्रक्रिया में होता है।

रिजल्ट में गलती हो तो ऐसे कराएं Correction

अगर किसी छात्र को अपने रिजल्ट में नाम, विषय, अंक या अन्य विवरण में गलती लगती है, तो वे Correction के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Correction आवेदन रिजल्ट घोषित होने की तारीख से 30 दिनों के भीतर करना होगा। Correction की सुविधा ऑनलाइन उपलब्ध है।

प्रति Correction शुल्क ₹50 निर्धारित किया गया है। समय सीमा के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। 

ध्यान रखें: Correction का मतलब उत्तर पुस्तिका की जांच नहीं है, यह केवल डाटा से जुड़ी गलतियों के लिए है।

जो छात्र अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे Rechecking या Re-evaluation के लिए आवेदन कर सकते हैं। Rechecking: इसमें कुल अंकों की गणना और सभी उत्तर जांचे जाने की पुष्टि की जाती है Re-evaluation: इसमें उत्तर पुस्तिका का दोबारा मूल्यांकन किया जाता है

शुल्क विवरण

Rechecking शुल्क: ₹400 प्रति विषय

Re-evaluation शुल्क: ₹1000 प्रति विषय (पब्लिक एग्जाम)

On-Demand परीक्षा के लिए Re-evaluation शुल्क: ₹1200 प्रति विषय

प्रत्येक आवेदन पर ₹50 ऑनलाइन प्रोसेसिंग फीस भी लगेगी

छात्रों के लिए जरूरी सलाह

NIOS ने छात्रों को सलाह दी है कि वे रिजल्ट में दर्ज सभी जानकारियों को ध्यान से जांच लें। किसी भी प्रकार की गलती या असंतोष की स्थिति में निर्धारित समय सीमा के भीतर ही Correction, Rechecking या Re-evaluation के लिए आवेदन करें।

Tags:    

Similar News