JAC Board: 9वीं और मैट्रिक परीक्षा रजिस्ट्रेशन की आज आखिरी तारीख, कल से लगेगा जुर्माना
काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन भरने और जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) स्तर से अनुमोदन कराने की अंतिम तिथि 12 जनवरी तय की गई है। इसी तारीख तक बिना किसी विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
JAC Board
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 9वीं परीक्षा 2026 और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2027 के रजिस्ट्रेशन को लेकर अहम सूचना जारी की है। जिन छात्रों का पंजीयन अभी तक पूरा नहीं हुआ है, उनके लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन आवेदन भरने और जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) स्तर से अनुमोदन कराने की अंतिम तिथि 12 जनवरी तय की गई है। इसी तारीख तक बिना किसी विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।
जैक बोर्ड ने यह भी साफ कर दिया है कि परीक्षा आयोजन की समय-सीमा कम होने के कारण इस अंतिम तिथि को आगे किसी भी स्थिति में नहीं बढ़ाया जाएगा। ऐसे में छात्रों और स्कूल प्रबंधन को समय रहते सभी औपचारिकताएं पूरी करने की सलाह दी गई है।
काउंसिल के अनुसार, फिलहाल हजारों आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी स्तर पर लंबित पड़े हुए हैं। यदि 12 जनवरी तक इन आवेदनों को स्वीकृति नहीं मिलती है, तो छात्रों को आगे चलकर अतिरिक्त शुल्क का सामना करना पड़ सकता है। 13 जनवरी से रजिस्ट्रेशन या अनुमोदन की प्रक्रिया पर विलंब शुल्क (फाइन) लागू कर दिया जाएगा।
इसको लेकर जैक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने जिलों में लंबित सभी आवेदनों का निपटारा 12 जनवरी तक हर हाल में सुनिश्चित करें। समय पर अनुमोदन नहीं होने की स्थिति में स्कूलों और छात्रों दोनों को अनावश्यक आर्थिक बोझ और मानसिक परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे अपने संबंधित स्कूल प्रबंधन से तुरंत संपर्क कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनका आवेदन जिला स्तर से स्वीकृत हो चुका है या नहीं, ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।