RULET 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने जारी की लॉ एंट्रेंस टेस्ट की Answer key, ऐसे करें डाउनलोड

RULET 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने लॉ एंट्रेंस टेस्ट (RULET 2025) की प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जारी कर दी है।

Updated On 2025-06-09 16:27:00 IST

 UPSSSC Technical Assistant Answer Key 2025

RULET 2025: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने लॉ एंट्रेंस टेस्ट (RULET 2025) की प्रोविजनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जारी कर दी है। जो उम्मीदवार 25 मई 2025 को आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपनी उत्तर कुंजी डाउनलोड कर अपनी परफॉर्मेंस की जांच कर सकते हैं।

RULET 2025 की परीक्षा सुबह 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित हुई थी। इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे, जिनका कुल मूल्यांकन 300 अंकों पर आधारित था। हालांकि फाइनल मेरिट स्कोर 350 अंकों पर आधारित होगा, जिसमें लिखित परीक्षा (300 अंक), ग्रुप डिस्कशन (25 अंक) और पर्सनल इंटरव्यू (25 अंक) शामिल हैं।

आपत्तियां दर्ज करने की आखिरी डेट
आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 10 जून 2025 है। अगर किसी उम्मीदवार को किसी उत्तर पर आपत्ति है, तो वे विश्वविद्यालय के लॉ डिपार्टमेंट, राजस्थान यूनिवर्सिटी, जयपुर में खुद जाकर जरूरी दस्तावेजों के साथ अपनी आपत्ति जमा कर सकते हैं। केवल प्रमाण सहित की गई आपत्तियाँ ही मान्य होंगी।

RULET 2025 Answer Key ऐसे करें डाउनलोड:

  • राजस्थान यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर RULET लिंक पर क्लिक करें।
  • “Answer Key” सेक्शन में जाकर PDF फाइल खोलें।
  • उत्तर कुंजी डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट जरूर लें।
Tags:    

Similar News