Rajasthan University (RU) admission Update: कॉलेजों में शुरू हुए ऑनलाइन आवेदन, जानिए पूरी डिटेल
अगर आपने एनएसएस में 120 या 240 घंटे सेवा की है और नेशनल लेवल के कैंप, RD परेड या यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लिया है, तो आपको 1 से 4% वेटेज मिल सकता है।
Rajasthan University (RU) admission Update: राजस्थान यूनिवर्सिटी में नए सत्र 2025-26 के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्र-छात्राएं अब यूनिवर्सिटी के चार प्रमुख कॉलेजों, महाराजा, महारानी, कॉमर्स और राजस्थान कॉलेज में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बार कुल 6010 सीटों पर एडमिशन मिलेगा।
सबसे अधिक सीटें महारानी कॉलेज में हैं, जहां 2530 छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। ये सीटें बीए, बीकॉम, बीएससी और ऑनर्स कोर्सेज़ के लिए हैं। साथ ही, बीबीए, बीसीए और SFS कोर्सेज़ की सीटें भी इन कॉलेजों में उपलब्ध हैं।
कौन-कौन से कोर्सेज़ में मिलेगा एडमिशन?
कॉमर्स कॉलेज में:
- बीकॉम (660 सीटें)
- बीकॉम (एसएफएस - 420 सीटें)
- बीबीए, बीसीए (प्रत्येक 120 सीटें)
अन्य स्पेशलाइजेशन जैसे ABST, Business Admin, EAFM, ROM (प्रत्येक 60 सीटें)
राजस्थान कॉलेज:
मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट दोनों में 480-480 सीटें, ऑनर्स सीटें भी शामिल
महाराजा कॉलेज:
- बीएससी बायो/मैथ्स ग्रुप (720 सीटें)
- बीएससी ऑनर्स (बोटनी, मैथ्स, फिजिक्स, सांख्यिकी, जूलॉजी में सीटें)
- बीसीए (120 सीटें)
एनएसएस, एनसीसी और स्पोर्ट्स में एक्टिव हैं? तो मिलेगा एडमिशन में फायदा!
अगर आपने एनएसएस में 120 या 240 घंटे सेवा की है और नेशनल लेवल के कैंप, RD परेड या यूथ फेस्टिवल में हिस्सा लिया है, तो आपको 1 से 4% वेटेज मिल सकता है। ये अतिरिक्त अंक आपकी मेरिट को बढ़ा सकते हैं, जिससे कटऑफ पार करना आसान हो सकता है।