Rajasthan BSTC Pre Deled: राजस्थान प्री डीएलएड परीक्षा की आंसर-की जारी; एक क्लिक में करें डाउनलोड

Rajasthan BSTC Pre Deled: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा ने आज राजस्थान प्री डी.एल.एड परीक्षा की Answer key जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

Updated On 2024-07-05 19:23:00 IST
Rajasthan BSTC Pre Deled

Rajasthan BSTC Pre Deled: वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा ने आज 5 जुलाई 2024 को राजस्थान प्री डी.एल.एड परीक्षा 2024 की आंसर-की जारी कर दी है। उम्मीदावार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in के माध्यम से आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

आंसर-की सेट- A, सेट- B, सेट- C और सेट- D के लिए उपलब्ध है। उम्मीदावार आंसर-की के जरिए अपने अंकों का अनुमान लगा सकते है। प्रश्न सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता, शिक्षण योग्यता, भाषा योग्यता (संस्कृत/हिंदी) और भाषा योग्यता (अंग्रेजी) से पूछे गए थे।

30 जून को हुई थी परीक्षा
राजस्थान प्री डी.एल.एड परीक्षा 30 जून को ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। परीक्षा में विभिन्न विषयों से कुल 200 प्रश्न पूछे गए थे। एक सही उत्तर के लिए 3 अंक दिए गए। परीक्षा पूरी करने के लिए उम्मीदवारों को 03 घंटे का समय मिला।

ऐसे डाउनलोड करें Rajasthan BSTC Pre Deled Answer key

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in पर जाएं।
  • आंसर-की लिंक 'आंसर-की सेट - ए' या 'उत्तर कुंजी सेट - बी' या 'उत्तर कुंजी सेट - सी' या 'उत्तर कुंजी सेट - डी' पर क्लिक करें।
  • आपके सामने आए सेट की आंसर-की पीडीएफ डाउनलोड करें।
  • उत्तर जांचें और आंसर-की का प्रिंटआउट ले लें।

Similar News