Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं की परीक्षाएं समाप्त; रिजल्ट की तैयारी शुरू, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं। अब राजस्थान बोर्ड कक्षा 10 और  कक्षा 12वीं के रिजल्ट की तैयारी शुरू हो चुकी है। उम्मीद है कि जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।

Updated On 2024-04-04 15:46:00 IST
Bihar Board Exam 2024

Rajasthan Board Result 2024: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं पूरी होते ही राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की तैयारी शुरू हो जाएगी। उम्मीद है कि करीब एक महीने के अंदर राजस्थान बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। परीक्षाओं के बाद अब  बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य चलेगा। 

20 लाख छात्र-छात्राएं ने दी परीक्षा
आपको बता दें कि राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित कराई गई थी। वहीं कक्षा 12 की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक चली हैं। राजस्थान बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा में हर साल करीब 20 लाख छात्र-छात्राएं भाग लेते हैं। इनमें करीब 11 लाख छात्र 10वीं परीक्षा में और करीब 9 लाख छात्र 12वीं परीक्षा में भाग लेते हैं।

मई में रिजल्ट जारी होने की उम्मीद
इस बार राजस्थान बोर्ड 10वीं रिजल्ट और 12वीं रिजल्ट मई में जारी होने की संभावना है। हालांकि राजस्थान बोर्ड रिजल्ट की डेट घोषित नहीं की गई। उम्मीद है कि रिजल्ट समय नजदीक आते ही जल्द ही छात्रों को इस बारे में सूचित किया जाएगा।

पिछले साल 82.89 फीसदी छात्र पास हुए थे
पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में कुल 82.89 फीसदी छात्र सफल हुए थे। इसमें लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से करीब 2 फीसदी अधिक रहा था। लड़कों का सफलता प्रतिशत जहां 81.62 % रहा था वहीं लड़कियां का सफलता प्रतिशत 84.38 % रहा था। 

2023 में 1 जून को जारी हुआ था रिजल्ट
वहीं राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 में एक जून को घोषित किया गया था। पिछली बार तीनों स्ट्रीम्स का रिजल्ट क्रमश: 92 फीसदी, 95 फीसदी और करीब 96 फीसदी रहा था।

Similar News