Osmania University Result 2024: ओस्मानिया यूनिवर्सिटी ने तीसरे और पांचवे सेमेस्टर का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें चेक
Osmania University Result 2024: ओस्मानिया विश्वविद्यालय (OU), हैदराबाद ने नवंबर 2024 में आयोजित किए गए विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सों के रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
By : विपिन तिवारी
Updated On 2025-01-07 18:45:00 IST
Osmania University Result 2024: ओस्मानिया विश्वविद्यालय (OU), हैदराबाद ने नवंबर 2024 में आयोजित किए गए विभिन्न अंडरग्रेजुएट कोर्सों के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इन रिजल्टों में बी.एससी, बी.कॉम, बी.बी.ए., और बी.ए. (CBCS) के तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के नियमित (Regular) परीक्षा परिणाम शामिल हैं। जिन छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था, वे अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट osmania.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इन कोर्सेस के रिजल्ट हुए जारी:
- बी.एससी (CBCS) (Regular) सेमेस्टर III और V
- बी.कॉम (CBCS) (Regular) सेमेस्टर III और V
- बी.बी.ए. (CBCS) (Regular) सेमेस्टर III और V
- बी.ए. (CBCS) (Regular) सेमेस्टर III और V
यह भी पढ़ें- UGC की नई गाइडलाइंस: अब बिना NET बन सकेंगे प्रोफेसर, बस होनी चाहिए ये डिग्री
ऐसे करें रिजल्ट चेक
- सबसे पहले ओस्मानिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट osmania.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर "Examination Results" टैब पर क्लिक करें।
- सूची से अपना कोर्स और सेमेस्टर चुनें।
- अपना हॉल टिकट नंबर दर्ज करें और "Submit" बटन पर क्लिक करें।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।