NEET UG 2024: नीट यूजी 2024 के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी, फटाफट ऐसे करें चेक
NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है। नीट यूजी की परीक्षा 05 मई को हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट में जाकर सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
By : Shivam Garg
Updated On 2024-04-24 11:03:00 IST
NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बुधवार(24 अप्रैल) को स्नातक 2024 के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी हैं। उम्मीदवार अपने शहर के परीक्षा केंद्रों की जांच आधिकारिक एनटीए वेबसाइट Exams.nta.ac पर कर सकेंगे।
NEET UG परीक्षा 05 मई 2024 को होगी
आधिकारिक एनटीए शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 5 मई को 13 भाषाओं में पेन और पेपर मोड यानी ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
23 लाख आए आवेदन
आपको बता दें कि नीट यूजी परीक्षा में हर साल करीब 20 लाख छात्र भाग लते हैं। लेकिन इस साल नीट यूजी में रिकॉर्ड 23 लाख के करीब आवेदन आए हैं। नीट यूजी के जरिए देशभर के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस, बीएचएम, बीएएमएस, बीएससी नर्सिंग, डेंटल डिग्री आदि में दाखिला दिया जाता है।
ऐसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप
- सिटी स्लिप चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाएं।
- होम पेज पर सिटी स्लिप इंटीमेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपनी लॉग-इन डिटेल्स दर्ज कराएं और सब्मिट करें।
- सिटी स्लिप आपके स्क्रीन पर ओपन हो जाएंगी।
- इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट कराकर रख लें।