MP 10th, 12th Board Exam: दसवीं-बारहवीं के परीक्षा कार्यक्रम में हुआ संशोधन, 19 मार्च को होने वाले पेपर अब इस दिन होंगे

MP 10th, 12th Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10bवीं और 12वीं परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन किया है। नए आदेश के अनुसार, 19 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 21 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएगी।;

Update:2025-01-24 22:42 IST
MP 10th, 12th Board exam date sheetMP 10th, 12th Board exam date sheet
  • whatsapp icon

MP 10th, 12th Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष-2025 के परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया है। मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष 2025 का परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में प्रसारित किया गया था। जिसमें हाईस्कूल परीक्षा कार्यक्रम में 19 मार्च 2025 को आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा अब 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।

वहीं हायर सेकण्डरी परीक्षा की 19 मार्च 2025 दिन बुधवार को आयोजित एनएसक्यूएफ (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के समस्त विषय एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को आयोजित की जाएगी। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट पर देखे जा सकते है। संस्था प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम से छात्रों को अवगत करायें। शेष परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।

19 मार्च होने वाली परीक्षा 21 मार्च को होगी
पूर्व में मंडल द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा 19 मार्च को आयोजित की जानी थी। लेकिन अब, इसमें संशोदन कर दिया गया है। नए आदेश के अनुसार 10वीं कक्षा के विज्ञान विषय की परीक्षा अब 21 मार्च 2025 को आयोजित होगी। इसी तरह 12वीं कक्षा के भी 19 मार्च को होने वाली परीक्षा अब 21 मार्च को आयोजित होगी। आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करने के लिए क्लिक करें।

परीक्षा कार्यक्रम में क्यों हुआ संशोधन?
दरअसल, इस बार 14 मार्च 2025 को होली का पर्व है। ऐसे में 13 मार्च को होलिका दहन होगा। इसके बाद 19 मार्च को रंगपंचमी है। मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रंगपंचमी का त्योहार भी होली की तरह धूम-धाम से मनाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 19 मार्च को यानि रंगपंचमी के दिन होने वाले 10वीं और 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन करते हुए इसे 21 मार्च, 2025 करने का निर्णय लिया।

Similar News