JEE Main Exam: कल से शुरू होगी जेईई मेन 2024 सेशन 2 की परीक्षा, एग्जाम सेंटर के नियम जान लें वर्ना हो सकती है परेशानी

JEE Main 2024 Session 2 Exam: जेईई मेन 2024 सेशन 2 की परीक्षा कल, यानी 4 अप्रैल से शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन भरा है, उनके लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एमडिट कार्ड कार्ड जारी कर दिया गया है।

Updated On 2024-04-03 17:55:00 IST
JEE Main 2024

JEE Main 2024 Session 2 Exam: जेईई मेन 2024 सेशन 2 की परीक्षा कल, यानी 4 अप्रैल से शुरू होगी। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन भरा है, उनके लिए एग्जाम सिटी स्लिप और एमडिट कार्ड कार्ड जारी कर दिया गया है। एग्जाम का आयोजन देश भर में निर्धारित केंद्रों में किया जाएगा। जिन अभ्यर्थी ने अभी तक परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं किया है। वे ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, पहले दिन पेपर 1 बीई/बीटेक का होगा।  

वहीं, सेशन 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगी। 12 अप्रैल को पेपर 2 की परीक्षा होगी। NTA ने उन कैंडिडेट्स को भी सेशन 2 की परीक्षा में बैठने की अनुमति दी है, जो अपने सेशन 1 के स्कोर में सुधार करना चाहते हैं। ऐसे मामलों में मेरिट तैयार करते समय दोनों में से उच्चतम स्कोर पर विचार किया जाएगा।

एग्जाम सेंटर पर ये डाक्यूमेंट लाना है अनिवार्य
परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर जेईई मेन 2024 सेशन 2 का प्रवेश पत्र
एक फोटो युक्त पहचान पत्र जैसे कि पैन कार्ड या वोटर आईकार्ड, आधार कार्ड।
दो पासपोर्ट साइज की फोटो। 
कैंडिडेट पारदर्शी बॉलपॉइंट पेन और एक पारदर्शी पानी की बोतल लेकर जा सकते हैं।

इन बातों पर रखे ध्यान 
जेईई मेन 2024 सेशन 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उन्हें एग्जाम हॉल में पेंसिल बॉक्स, हैंडबैग, पर्स, कोई कागज, स्टेशनरी, पाठ्य सामग्री, खाने का सामान लेकर न जाएं। वहीं मोबाइल फोन, ईयरफोन, कैमरा, टेप रिकॉर्डर, कैलकुलेटर,  माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, डॉक्यूपेन, स्लाइड नियम, लॉग टेबल सहित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में लेकर नहीं जा सकते हैं।

Similar News