Excellence School Bhind: कभी नकल के लिए बदनाम रहे MP के इस जिले में तैयार हो रहे IT प्रोफेशनल्स, भोपाल में मिला अवार्ड
Excellence School Bhind: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 22 अप्रैल आयोजित एक समारोह में उत्कृष्ट विद्यालय भिंड को बेहतर IT एजुकेशन के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षक मधुराज शर्मा ने बताया कि यहां छात्रों में IT स्किल डेवलप की जाती है।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-05-20 11:00:00 IST
Excellence School Bhind: देशभर में कभी नकल के लिए बदनाम भिंड जिला अब बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर रिकॉर्ड बना रहा है। यहां के स्टूडेंट हो या शिक्षक अपनी प्रतिभा के दम पर देशभर में अलग पहचान बना रहे हैं। बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ आईटी के सेक्टर में दक्ष बनाने के लिए भिंड के उत्कृष्ट विद्यालय-1 को प्रदेश स्तर के अवार्ड से नवाजा गया है।
वीडियो देखें...
देशभर में कभी नकल के लिए बदनाम रहे भिंड जिला अब बेहतर शिक्षा के मामले में रिकॉर्ड बना रहा है। यहां के स्टूडेंट और शिक्षक प्रतिभा के दम पर देशभर में अलग पहचान बना रहे हैं। pic.twitter.com/eXA1arWCeJ
— sonelal.kushwaha (@KushwahaK45286) May 20, 2024