GUJCET 2025 Notification: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन 

GUJCET 2025 Notification: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है।

Updated On 2024-12-15 16:59:00 IST

BTSC Work Inspector Bharti 2025

GUJCET 2025 Notification: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 17 दिसंबर 2024 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। यह परीक्षा कक्षा 12वीं विज्ञान स्ट्रीम के ग्रुप A, B और AB के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी।

इस दिन से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 दिसंबर 2024 से शुरू हो गई है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gujcet.gseb.org  पर जाना होगा।

यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी जो इंजीनियरिंग और फार्मेसी डिप्लोमा या डिग्री कोर्स में प्रवेश चाहते हैं। गुजरात SET 2025 परीक्षा JEE Main की जगह नहीं लेगी, बल्कि यह परीक्षा GSEB द्वारा आयोजित की जा रही है, जिसमें उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग और फार्मेसी के लिए प्रवेश मिलेगा।

आवेदन शुल्क:
GUJCET 2025 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। यह शुल्क SBI ईपे सिस्टम के माध्यम से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए अदा किया जा सकता है। इसके अलावा, उम्मीदवार "SBI शाखा भुगतान" विकल्प का उपयोग करके किसी भी SBI शाखा में भी शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग और फार्मेसी में मिल सकेगा प्रवेश 
गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 का आयोजन गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं विज्ञान स्ट्रीम के ग्रुप-A, B और AB के छात्रों के लिए किया जाएगा। इसके तहत इंजीनियरिंग और फार्मेसी में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को इस परीक्षा में बैठना होगा।

यह भी पढ़ें- AIBE 19 Admit Card: अखिल भारतीय बार परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले, उम्मीदवार GSEB की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org  पर जाएं।
  • 'बोर्ड वेबसाइट' विकल्प पर क्लिक करें और होम पेज पर GUJCET 2025 के लिए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना पंजीकरण करें और लॉग इन करने के लिए आवश्यक विवरण भरें।
  • ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवेदन पत्र को सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

Similar News