CLAT 2025 Result Hearing: क्लैट रिजल्ट पर बड़ा फैसला आज, दिल्ली हाईकोर्ट में होगी सुनवाई; जानें क्या हो सकता है असर?

CLAT 2025 की परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी और परिणाम 7 दिसंबर को घोषित कर दिए गए थे। लेकिन इसके तुरंत बाद कई छात्रों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

Updated On 2025-04-21 13:18:00 IST
CLAT 2025 Result Hearing

CLAT 2025 Result Hearing: क्लैट 2025 में शामिल हुए हजारों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अहम हो सकता है। 21 अप्रैल 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट में CLAT 2025 के रिजल्ट से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई होनी है। बता दें कि इससे पहले कोर्ट ने CLAT UG 2025 के नतीजों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। अब उम्मीद की जा रही है कि इस मुद्दे पर कोई अंतिम निर्णय जल्द सामने आ सकता है।

क्या है मामला?
CLAT 2025 की परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित हुई थी और परिणाम 7 दिसंबर को घोषित कर दिए गए थे। लेकिन इसके तुरंत बाद कई छात्रों ने अदालत का दरवाजा खटखटाया, उनका आरोप था कि प्रश्न पत्र और आंसर की में कई गलतियां थीं।

9 अप्रैल को चीफ जस्टिस डी.के. उपाध्याय और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने छात्रों की बढ़ती चिंता को गंभीरता से लेते हुए कहा कि UG परिणामों को लेकर अनिश्चितता छात्रों के साथ अन्याय है। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि PG से जुड़े मामलों की सुनवाई अलग से की जाएगी।

कोर्ट में अब तक क्या हुआ?
20 दिसंबर 2024 को दिल्ली हाईकोर्ट के एकल न्यायाधीश ने CLAT UG के रिजल्ट में दो सवालों में त्रुटि पाई और रिजल्ट संशोधित करने का आदेश दिया। इसके खिलाफ CLAT कंसोर्टियम ने डिवीजन बेंच में अपील की, लेकिन कोर्ट ने कहा कि पुराने फैसले में कोई स्पष्ट गलती नहीं है और कंसोर्टियम को संशोधित रिजल्ट जारी करने की अनुमति दे दी गई।

6 फरवरी 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने CLAT से जुड़ी सभी याचिकाओं को दिल्ली हाईकोर्ट में ट्रांसफर करने की अनुमति दी थी, ताकि सभी मामलों की सुनवाई एक साथ हो सके।

छात्रों की उम्मीदें और चिंता
हजारों छात्र अब इस फैसले पर नजरें गड़ाए बैठे हैं। जिन छात्रों ने CLAT 2025 में भाग लिया, उनके लिए ये सुनवाई भविष्य का रास्ता तय कर सकती है। खासकर अगर दोबारा मूल्यांकन या संशोधित मेरिट लिस्ट जारी होती है।
 

Similar News