Bihar board exam 2025, class 12th result: बिहार बोर्ड 12वीं का परिणाम कब- कहां और कैसे चेक करें?  जानिए Step by step Details

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12 वीं कक्षा के रिजल्ट की डेट जारी कर दी है।

Updated On 2025-03-25 09:21:00 IST
bihar board 12th result 2025bihar board 12th result 2025
  • whatsapp icon

Bihar Board 12th Result 2025: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 12 वीं कक्षा के रिजल्ट की डेट जारी कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 आज यानी मंगलवार 12 बजे घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को इसके लिए अपना रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग करना होगा। यहां हम आपको रिजल्ट चेक करने का  Step by step तरीका बता रहे हैं। 

रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। अगर वेबसाइट पर भीड़ या सर्वर की समस्या होती है, तो छात्र एसएमएस और डिजिलॉकर के जरिए भी परिणाम चेक कर सकते हैं।

जानिए Step by step Details, ऐसे करें चेक

  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं।
  • होमपेज पर 'BSEB क्लास 12 रिजल्ट 2025' लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया लॉगिन पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • आपका बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें।

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर मैसेजिंग ऐप खोलें।
  2. इसके बाद एक नया मैसेज बनाएं और उसमें BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर टाइप करें।
  3. फिर इस मैसेज को 56263 पर भेजें।
  4. अब देखेंगे कि कुछ ही देर में उसी मोबाइल नंबर पर तुरंत बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 प्राप्त हो जाएगा।
  5. चाहें तो भविष्य के लिए रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख लें।

डिजिलॉकर पर ऐसे चेक करें रिजल्ट

  1. डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।
  2. अपने एक्सिस्टिंग क्रेडेंशियल्स से लॉगिन करें या नया अकाउंट बनाएं।
  3. "एजुकेशन" या "रिजल्ट" सेक्शन में जाकर BSEB इंटर रिजल्ट ऑप्शन चुनें।
  4. अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें।
  5. सबमिट करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Similar News