HPBOSE 12th Result 2025: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, बेटियों ने मारी बाजी; 83.16% छात्र पास
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने शनिवार (17 मई) को 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। कुल 86,373 छात्रों में से 71,591 यानी 83.16% प्रतिशत स्टूडेंट पास हुए हैं। गगरेट की महक ने 97.2% (अंक-489 ) के साथ टॉप किया है।
SSC GD Constable Scores 2025
HPBOSE 12th Result 2025: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE ) ने शनिवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया। हिमाचल प्रदेश बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार hpbose.org पर HPBOSE 12वीं रिजल्ट 2025 चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम की घोषणा कांगड़ा डीसी और बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से की।
इस साल परीक्षा में शामिल हुए कुल 86,373 छात्रों में से 71,591 सफलतापूर्वक पास हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप कुल पास प्रतिशत 83.16% रहा।
सेंट डीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गगरेट की महक ने 97.2% (अंक-489 ) के साथ एचपी बोर्ड कक्षा 12 परीक्षा 2025 में टॉप किया।
धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शामनगर (धर्मशाला) की खुशी और भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बैजनाथ की जाह्नवी ठाकुर 96.6% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
कांगड़ा जिले की अंकिता ने आर्ट्स में 483 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। कांगड़ा जिले की ही पायल शर्मा ने कॉमर्स संकाय में 482 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है
HPBOSE कक्षा 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 से 29 मार्च तक 2,300 केंद्रों पर आयोजित हुई थीं। पांगी और लाहौल को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में 4 मार्च से परीक्षा शुरू हुई थी। इसमें रेगुलर और एसओएस के 93 हजार 494 छात्रों ने परीक्षा दी थी। शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया है। शिक्षा बोर्ड की ओर से तीनों संकाय में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई।
HPBOSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में सात छात्रों ने तीसरी रैंक हासिल की है। इनमें कनिका, पलक ठाकुर, नवनीत कौर, कनक शर्मा, कृष लाहौरिया, पायल शर्मा और रिया रंगरा शामिल हैं। सभी को 96.2% अंक मिले हैं।
इस साल, HPBOSE कक्षा 12 की मेरिट सूची में 75 छात्र शामिल हैं, जिनमें लड़कियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है- 61 लड़कियों और 14 लड़कों ने ओवरऑल टॉप 10 मेरिट में जगह बनाई है।