CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की संशोधित डेटशीट जारी, अब इस दिन से होंगे पेपर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। नई डेटशीट के मुताबिक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

Updated On 2026-01-01 12:58:00 IST

कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की संशोधित डेटशीट जारी 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की संशोधित डेटशीट जारी कर दी है। पहले 3 मार्च 2026 को प्रस्तावित कुछ परीक्षाओं को प्रशासनिक कारणों से स्थगित किया गया था, जिसके बाद बोर्ड ने अब नया परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है। नई डेटशीट के मुताबिक कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होंगी।

संशोधित टाइम टेबल के अनुसार गणित (स्टैंडर्ड और बेसिक) का पेपर 17 फरवरी को आयोजित होगा, जबकि अंग्रेजी विषय की परीक्षा 21 फरवरी 2026 को होगी। विज्ञान का पेपर 25 फरवरी और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 7 मार्च 2026 को निर्धारित की गई है। हिंदी (कोर्स A और B) की परीक्षा 2 मार्च 2026 को होगी। वहीं, अंतिम दिन यानी 10 मार्च 2026 को फ्रेंच, जर्मन, स्पेनिश, जापानी सहित अन्य विदेशी भाषाओं और बुक-कीपिंग एंड अकाउंटेंसी जैसे विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

CBSE ने साफ किया है कि यह संशोधित डेटशीट सभी स्कूलों और छात्रों के लिए अंतिम है। छात्रों को सलाह दी गई है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विषयवार परीक्षा तिथियों को ध्यान से देखें और उसी के अनुसार अपनी तैयारी को अंतिम रूप दें। बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएंगी।

CBSE बोर्ड परीक्षाएं देशभर में लाखों छात्रों के भविष्य से जुड़ी होती हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा छात्रों की आगे की पढ़ाई और करियर दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाती है। ऐसे में नई डेटशीट जारी होने से छात्रों को अपनी पढ़ाई की रणनीति बेहतर ढंग से बनाने का मौका मिलेगा।

Tags:    

Similar News