खुशखबरीः अब ई-टिकट के वेटिंग पर भी कर पाएंगे सफर, दस्तावेजों पर सेल्फ अटेस्ट ही काफी
अटेस्टेड और ई-वेटिंग के झंझत से लोगों को मिली मुक्ति।;

अदालत ने हालांकि दोनों वेटिंग टिकटों के बीच के अंतर को भेदभावपूर्ण नहीं बताया। कोर्ट ने इस समस्या का यह समाधान सुझाया कि मंत्रालय ई-टिकट खरीदने वालों को विकल्प प्रदान करे कि वे चुन सकें कि कन्फर्म नहीं होने की स्थिति में वे अपना टिकट रद्द कराना चाहते हैं या नहीं।