खुशखबरीः अब ई-टिकट के वेटिंग पर भी कर पाएंगे सफर, दस्तावेजों पर सेल्फ अटेस्ट ही काफी

अटेस्टेड और ई-वेटिंग के झंझत से लोगों को मिली मुक्ति।;

Update:2014-07-16 00:00 IST
  • whatsapp icon

कोर्ट ने कहा कि दलाल व बेईमान तत्व अपने फायदे के लिए फर्जी नाम से आरक्षण कराकर सीटों को ब्लॉक करते हैं और उसके बाद पैसा देने के इच्छुक सही यात्रियों को भौतिक रुप में प्रतीक्षा सूची का टिकट उपलब्ध कराकर ट्रेन पर चढ़ने की इजाजत दिलाते हैं और फर्जी आरक्षण की सीटों को दखल करके रखते हैं।

Tags: