केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का दावा, 100 दिन में 22 प्रतिशत बढ़ा बिजली उत्पादन
कोयले की कम आपूर्ति होने के बावजूद लगभग 22 प्रतिशत बिजली उत्पादन में वृद्धि दर्ज की है;

कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल ने कहा इसके अलावा सरकार ने 12,272 करोड़ रुपये की लागत से दीर्घावधि से लंबित ट्रांसमिशन परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है, जिसके तहत अक्षय ऊर्जा क व्यवस्था के लिए ग्रीन एनर्जी कोरिडोर पर भी अमल किया जा रहा है। वहीं सरकार परियोजनाओं के लिये पर्यावरण एवं वन मंजूरी की प्रक्रिया में तेजी लाएगी। राज्यों में बिजली ग्रिड की सुरक्षा में 7,000 करोड़ रुपए का निवेश किया गया।