केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का दावा, 100 दिन में 22 प्रतिशत बढ़ा बिजली उत्पादन
कोयले की कम आपूर्ति होने के बावजूद लगभग 22 प्रतिशत बिजली उत्पादन में वृद्धि दर्ज की है;


पीयूष गोयल ने कहा कि ग्रामीण भारत में कृषि और घरेलू उपयोग के लिए फीडर पृथक्करण के लिए करीब 43 हजार करोड़ रुपये की संभावित लागत से दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और सब ट्रांसमिशन और पारेषण ढांचे को सुदृढ़ करने के लिये करीब 32,600 करोड़ रुपये के निवेश के साथ्ज्ञ समेकित ऊर्जा विकास कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिसमें शहरी क्षेत्र भी शामि होगा। इस कार्यक्रम में सातों दिन और चौबिसों घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य में यह कदम कारगर साबित होगा।