यूज में नहीं है आपका बैंक एकाउंट तो कर दें बंद, हो सकता है गलत इस्‍तेमाल

बैंक अधिकारियों के अनुसार इस तरह के खातों का गलत तरीके से इस्‍तेमाल होता है।

Updated On 2015-01-25 00:00:00 IST
  • whatsapp icon
 उसने कहा कि एक टोल फ्री नंबर से 22 देशों में सेवाएं दी जाएंगी जबकि अन्य दस नम्बरों से अमरीका, सऊदी अरब और सिंगापुर समेत अन्य दस देशों में सेवाएं दी जाएंगी। इस तरह के कार्डो की मांग में प्रति वर्ष 25 प्रतिशत की बढ़ौतरी हो रही है। फोन बैंकिंग के द्वारा शेष राशि की जानकारी,लेन-देन का ब्यौरा, बैक अप कार्ड आदि सेवाएं उपलब्ध होंगी और ग्राहक इस माध्यम से अपना कार्ड रिचार्ज भी करवा सकेंगे।
 
Tags: