यूज में नहीं है आपका बैंक एकाउंट तो कर दें बंद, हो सकता है गलत इस्तेमाल
बैंक अधिकारियों के अनुसार इस तरह के खातों का गलत तरीके से इस्तेमाल होता है।


निजी क्षेत्र के एच.डी.एफ.सी. बैंक ने 32 देशों में अपने विदेशी मुद्रा कार्डधारकों को फोन बैंकिंग सहायता मुहैया कराने के लिए ग्यारह अंतर्राष्ट्रीय टोल फ्री नंबर शुरू किया है। यह बैंक प्रति माह औसतन 12000 फारेक्स कार्ड जारी करता है और इस कार्ड का यूरो. येन, पाउंड, डॉलर, दक्षिण अफ्रीकी रैंड और ओमानी रियाल समेत 18 विभिन्न विदेशी मुद्राओं में इस्तेमाल किया जा सकता है।बैंक ने कहा कि टोल फ्री नंबर विदेश यात्राओं पर जाने वाले फारेक्स कार्डधारी ग्राहकों की सहूलियत के लिए शुरू किए गए हैं।