चुमार में फिर लौटे चीनी सैनिक, पाकिस्तान से घुसपैठ की तैयारी में 200 आतंंकी

रविवार को करीब सौ भारतीय सैनिकों को 300 चीनी सैनिकों ने घेर लिया था और चार दिनों से अवैध रूप से जमे हुए थे।

Updated On 2014-09-19 00:00:00 IST
  • whatsapp icon

मोदी ने द्विपक्षीय बातचीत में चीन के राष्ट्रपति चिनफिंग के सामने सीमा विवाद और चीनी सैनिकों की घुसपैठ का मुद्दा जोरशोर से उठाया था। विदेश मामलों के विशेषज्ञ और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने हमारे सहयोगी अखबार इकनॉमिक टाइम्स को बताया कि ऐसा पिछले कई दशकों में पहली बार हुआ कि भारतीय प्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय बैठक में सीमा विवाद का मुद्दा इतने जोरशोर से उठाया हो, वह भी तब जब इस बैठक में कारोबार और सहयोग को प्रमुखता दिए जाने की उम्मीद की जा रही थी। 

Tags: