चुमार में फिर लौटे चीनी सैनिक, पाकिस्तान से घुसपैठ की तैयारी में 200 आतंंकी

रविवार को करीब सौ भारतीय सैनिकों को 300 चीनी सैनिकों ने घेर लिया था और चार दिनों से अवैध रूप से जमे हुए थे।

Updated On 2014-09-19 00:00:00 IST
  • whatsapp icon

सूत्रों के मुताबिक चीनी सेना के सहयोग से उसके नागरिक भारतीय इलाके में करीब 500 मीटर तक अंदर आ गए थे। वे मनरेगा के तहत बन रही नहर के काम को रुकवाने के लिए डेरा डाले हुए थे। 

Tags: