टीचिंग प्रोफेशन में ऐसे बनाएं ब्राइट फ्यूचर

इस दौर में भी टीचिंग जॉब के प्रति युवाओं में क्रेज कम नहीं हुआ है;

Update:2015-07-01 00:00 IST
  • whatsapp icon

जॉब के अवसर 

इस क्षेत्र में प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही सेक्टर्स में जॉब ऑप्शंस हैं। कोर्स और एग्जाम कंप्लीट करने के बाद इस फील्ड में जॉब के खूब मौके हैं। प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों सहित सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में सहायक अध्यापक, लेक्चरर, शिक्षा मित्र, सुपरवाइजर, इंचार्ज, उप-प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्य, चेयरमैन, निरीक्षक अधिकारी, इंस्पेक्टर, असिस्टेंट ऑफिसर, डेवलपमेंट ऑफिसर, एजुकेशन चीफ ऑफिसर, प्रबंधक, काउंसलर इत्यादि भी बन सकते हैं। प्राइवेट संस्थान अथवा कोचिंग सेंटर भी योग्य लोगों को टीचिंग का मौका देते हैं। पीएचडी के बाद शोध का अवसर मिलता है।

Tags: