टीचिंग प्रोफेशन में ऐसे बनाएं ब्राइट फ्यूचर
इस दौर में भी टीचिंग जॉब के प्रति युवाओं में क्रेज कम नहीं हुआ है;
क्वालिफिकेशन
टीचिंग की दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं, तो नर्सरी और प्राइमरी टीचर्स ट्रेनिंग के लिए कम से कम बारहवीं पास होना जरूरी है। अगर आप बीएड यानी बैचरल ऑफ एजुकेशन का कोर्स करना चाहते हैं, तो ग्रेजुएट होना होगा। बीएड के लिए आपका कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट होना जरूरी है। एमएड के लिए गे्रजुशएन के साथ बीएड डिग्री की जरूरत पड़ती है। डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन के लिए कम से कम 12वीं पास और लेक्चरर बनने के लिए पोस्ट गे्रजुएशन में 55 प्रतिशत मार्क्स के साथ यूजीसी द्वारा आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (एनईटी) पास करना जरूरी है। टीचर्स के लिए गवर्नमेंट और अन्य एजुकेशनल ऑर्गेनाइजेशन द्वारा कुछ नियम तय किए गए हैं, जिनके अनुसार पहली से आठवीं क्लास तक पढ़ाने के लिए टीचर्स को न सिर्फ एनटीटी/जेबीटी पास होना जरूरी है, बल्कि उनका सीबीएसई की सीटीईटी को पास करना भी जरूरी है। नए सत्र 2015 के साथ ही रेगुलर बीएड की अवधि को एक वर्ष से दो वर्ष कर दिया गया है। वहीं डिस्टेंस कोर्स की अवधि भी दो वर्ष है, लेकिन इसमंल आवेदक के पास टीचिंग का अनुभव होना जरूरी है।