ऑटोमेशन-आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंजीनियरिंग, रोबोट के संग संवारें करियर
आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंजीनियरों की आज काफी मांग है;

एलिजिबिलिटीज
ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथ होने के साथ ही कंप्यूटर, आईटी, मैकेनिकल, मेकेट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीई या बीटेक की डिग्री आवश्यक है। अगर आप ऑटोमेशन और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में डिजाइनिंग और कंट्रोल में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं तो आपके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, कंट्रोल और हार्डवेयर डिजाइनिंग में स्पेशलाइजेशन करने के लिए इलेक्ट्रिकल या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक डिग्री फायदेमंद साबित होती है। इस फील्ड में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स का मैथ स्ट्रॉन्ग होना जरूरी है। यहां सफल होने के लिए क्रिएटिव होना बहुत जरूरी है, तभी आप तकनीकी क्षेत्र में आविष्कार और कुछ नया कर पाएंगे।