ऑटोमेशन-आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंजीनियरिंग, रोबोट के संग संवारें करियर
आज आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस इंजीनियरों की आज काफी मांग है;


वर्क नेचर
इंजीनियरिंग की इस ब्रांच को सामान्य तौर पर चार भागों में बांटा जा सकता है। इंडस्ट्रियलरोबोट, पर्सनल रोबोट, मेडिकल या सर्जिकल रोबोट और ऑटोनोमस रोबोट। इंडस्ट्रियल रोबोट जनरल प्रोग्राम वाले रोबोट होते हैं, जिनका इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स में बहुत ज्यादा होता है। इन रोबोट्स के द्वारा वेल्डिंग, पेंटिंग और मशीनों में कल-पुर्जे लगाने का काम किया जाता है। ये रोबोट्स असेम्बलिंग, कटिंग और ऑटोमोबाइल्स के अलग-अलग पार्ट्स को लगाने का काम भी बड़ी कुशलता और दक्षता से करते हैं। इतना ही नहीं एटॉमिक, थर्मल और न्यूक्लियर पॉवर स्टेशनों पर खतरनाक और जोखिम वाले एलिमेंट्स की साज-संभाल और रख-रखाव के लिए भी रोबोट का इस्तेमाल बढ़ गया है। मेडिकल या सर्जिकल रोबोट तो आजकल ऑपरेशन भी करने लगे हैं। वहीं कई रोबोट तो बारूदी सुरंगों को हटाने और बमों को निष्क्रिय करने का काम भी करते हैं।