राजधानी दिल्ली में पार्किंग समस्याओं को लेकर लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने शहर में पार्किंग माफियाओं को खत्म करने की तैयारी की है। इसके तहत जनता को स्मार्ट पार्किंग से लेकर डिजिटल भुगतान करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दिल्ली में सड़कों किनारे पार्किंग पर रोक लगाने की भी तैयारी की जा रही है, जिससे भीड़भाड़ कम किया जा सके।