दिल्ली में खत्म होंगे पार्किंग माफिया: मोबाइल ऐप से बुक होगा पार्किंग स्लॉट... एमसीडी की हाईटेक तैयारी

दिल्ली में होगी स्मार्ट पार्किंग सिस्टम शुरू करने की तैयारी।
Delhi Smart Parking: राजधानी दिल्ली में पार्किंग समस्याओं को लेकर लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने शहर में पार्किंग माफियाओं को खत्म करने की तैयारी की है। इसके तहत जनता को स्मार्ट पार्किंग से लेकर डिजिटल भुगतान करने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। दिल्ली में सड़कों किनारे पार्किंग पर रोक लगाने की भी तैयारी की जा रही है, जिससे भीड़भाड़ कम किया जा सके।
एमसीडी के अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में पार्किंग की जगहों को स्मार्ट पार्किंग में बदला जाएगा। इसमें लोग अपनी गाड़ी खड़ी करने के पहले ही मोबाइल ऐप के जरिए स्लॉट बुक कर पाएंगे। एमसीडी का कहना है कि इससे पारदर्शिता बढ़ेगी। जानकारी के मुताबिक, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की मदद से एक खास मोबाइल ऐप बनाने पर विचार किया जा रहा है। इस ऐप में पार्किंग स्लॉट के साथ ही एंट्री-एग्जिट का टाइम दर्ज होगा।
दिल्ली की सड़कों से हटेंगे पार्किंग स्थल
वहीं, दूसरी ओर एमसीडी सरफेस पार्किंग यानी रोडसाइड पार्किंग को बंद करने की योजना बना रही है। एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कुल 300 से ज्यादा सरफेस पार्किंग हैं, जिन्हें फेज वाइज हटाया जाएगा। इसके लिए एमसीडी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मदद लेगी। अधिकारियों के मुताबिक, सबसे पहले उन इलाकों में सरफेस पार्किंग को हटाया जाएगा, जहां पर ज्यादा भीड़भाड़ होती है और जाम लगता है।
नए हाईटेक सिस्टम से होंगे ये फायदे
मौजूदा समय में राजधानी में ज्यादातर पार्किंग निजी ठेकेदारों द्वारा चलाए जा रहे हैं। ये ठेकेदार एमसीडी को लाइसेंस के रूप में फीस देते हैं। हालांकि कभी-कभी ठेकेदार पार्किंग की जगह को आगे बढ़ा लेते हैं और अवैध तरीके से कमाई करते हैं। इससे व्यस्त सड़कों पर भीड़भाड़ की समस्या होती है। हालांकि अब एमसीडी नया सिस्टम शुरू करने की योजना बना रही है।
इसके तहत पार्किंग के लिए भुगतान किए जाने वाली राशि सीधे एमसीडी के खाते में जाएगी। इससे निजी ठेकेदारों की मनमानी और पार्किंग माफियाओं पर लगाम लगेगी। बता दें कि दिल्ली में एमसीडी के अधिकार क्षेत्र में करीब 430 पार्किंग स्थल हैं। इनमें से 14 मल्टीलेवल पार्किंग हैं, जबकि ज्यादातर सरफेस पार्किंग स्थल हैं।
