Wipro Q3 Results: विप्रो का मुनाफा 7% घटा, फिर भी 6 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

Wipro Q3 Results: आईटी कंपनी विप्रो का तीसरे क्वार्टर में मुनाफा 7% घटकर 3119 करोड़ रहा। कंपनी ने 6 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया।

Updated On 2026-01-16 16:58:00 IST

आईटी कंपनी विप्रो के तीसरे क्वार्टर के नतीजे घोषित हो गए। 

Wipro Q3 Results: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 7 फीसदी गिरकर 3119 करोड़ रह गया। तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भी मुनाफे में करीब 4% की कमी दर्ज की गई। इसके बावजूद कंपनी ने निवेशकों को राहत देते हुए 6 प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड घोषित किया।

कंपनी ने बताया कि मुनाफे पर दबाव का बड़ा कारण लेबर कोड से जुड़े खर्च और अन्य लागतें रहीं। हालांकि, अगर लेबर कोड के असर को हटाकर देखा जाए तो समायोजित शुद्ध लाभ ₹3360 करोड़ रहा, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 3.6% ज्यादा और सालाना आधार पर 0.3% की हल्की बढ़त दिखाता है।

रेवेन्यू में हल्की बढ़त

विप्रो का आईटी सर्विसेज रेवेन्यू 23378 करोड़ रहा, जो बाजार के अनुमान से थोड़ा कम था। तिमाही आधार पर इसमें 3.3% की बढ़त दर्ज हुई। हालांकि, स्थिर मुद्रा में देखें तो रेवेन्यू 1.4% बढ़ा जबकि सालाना आधार पर 1.2% की गिरावट रही। यह दिखाता है कि वैश्विक आईटी मांग अभी भी सतर्क बनी हुई है।

कंपनी का कैश फ्लो मजबूत

आईटी सर्विसेज का EBIT 3573.5 करोड़ रहा, जो अनुमान से कम है। रिपोर्टेड आधार पर EBIT मार्जिन घटकर 15.3% रह गया, जो पिछली तिमाही में 16.7% था। हालांकि, IFRS मानकों के तहत ऑपरेटिंग मार्जिन 17.6% रहा, जिसमें 90 बेसिस प्वाइंट की तिमाही बढ़त दिखी। कंपनी ने कहा कि बेहतर एग्जीक्यूशन और लागत नियंत्रण से इसमें मदद मिली। इस तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग कैश फ्लो 4259 करोड़ रहा, जो शुद्ध मुनाफे का 135% से ज्यादा है। यह विप्रो की मजबूत नकदी स्थिति को दिखाता है।

डील बुकिंग और आगे का अनुमान

तिमाही में कुल $3.3 अरब की डील बुकिंग हुई, जिसमें $0.9 अरब की बड़ी डील शामिल हैं। मार्च तिमाही के लिए विप्रो ने आईटी सर्विसेज रेवेन्यू $2.64 अरब से $2.69 अरब के बीच रहने का अनुमान दिया है, यानी स्थिर मुद्रा में 0 से 2% की बढ़त संभव है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News

तेल कंपनियों के शेयरों को लगे पंख: एचपीसीएल, IOC के शेयर 4% तक उछले, क्यों आई तेजी?