Gold-Silver Investment: बंधन म्यूचुअल फंड ने गोल्ड और सिल्वर निवेश को बनाया आसान, दो नए ETF FoF किए लॉन्च
Bandhan Mutual Fund ने Gold और Silver ETF FoF लॉन्च किए। जानिए NFO की तारीख, निवेश राशि, SIP विकल्प और निवेशकों को होने वाले फायदे।
Bandhan Mutual Fund ने Gold और Silver ETF FoF लॉन्च किए।
Bandhan Mutual Fund News: बंधन म्यूचुअल फंड ने कीमती धातुओं में निवेश को और अधिक सरल बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। कंपनी ने बंधन गोल्ड ईटीएफ फंड ऑफ फंड (FoF) और बंधन सिल्वर ईटीएफ फंड ऑफ फंड (FoF) लॉन्च करने की घोषणा की है। ये दोनों ओपन-एंडेड स्कीमें निवेशकों को सोने और चांदी में डिजिटल और सुरक्षित तरीके से निवेश का अवसर देती हैं।
NFO की तारीखें और निवेश का तरीका
इन दोनों योजनाओं का न्यू फंड ऑफर (NFO) सोमवार, 12 जनवरी 2026 से खुलकर मंगलवार, 20 जनवरी 2026 तक रहेगा। निवेशक इनमें लाइसेंस प्राप्त म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, निवेश सलाहकार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या बंधन म्यूचुअल फंड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से निवेश कर सकते हैं।
CEO ने क्या कहा?
बंधन एसेट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विशाल कपूर ने कहा कि सोना और चांदी किसी भी निवेश पोर्टफोलियो में विविधता और स्थिरता लाने में अहम भूमिका निभाते हैं। हालांकि, फिजिकल मेटल में निवेश करते समय शुद्धता, स्टोरेज और रीसेल जैसी कई चुनौतियां सामने आती हैं, वहीं ETF में निवेश के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है, जो हर निवेशक के पास नहीं होता।
FoF मॉडल से क्या होगा फायदा?
उन्होंने बताया कि फंड ऑफ फंड (FoF) स्ट्रक्चर इन बाधाओं को दूर करता है। इसमें निवेश की शुरुआत मात्र ₹1,000 से की जा सकती है, जबकि SIP सिर्फ ₹100 से शुरू होती है। इससे छोटे निवेशकों को भी अनुशासित और नियमित निवेश का अवसर मिलता है।
पारदर्शिता और लिक्विडिटी का लाभ
बंधन गोल्ड और सिल्वर ETF FoF, ETF की पारदर्शिता और म्यूचुअल फंड की सरलता को एक साथ जोड़ते हैं। निवेशक अब बिना डीमैट अकाउंट के, एक लिक्विड और ट्रांसपेरेंट फॉर्मेट में सोने की मजबूती और चांदी की औद्योगिक मांग का लाभ उठा सकते हैं।
किन निवेशकों के लिए उपयुक्त?
ये दोनों स्कीमें उन निवेशकों के लिए खास तौर पर उपयोगी हैं जो अपने पोर्टफोलियो को मजबूत बनाना चाहते हैं, एसेट एलोकेशन में विविधता लाना चाहते हैं और कीमती धातुओं की बढ़ती वैश्विक मांग में भागीदारी करना चाहते हैं।