UPI Payment Rule: अब बिना पिन के होगा यूपीआई पेमेंट, NPCI कर रहा बड़ा बदलाव, जानें हर सवाल का जवाब

UPI new payment Rule: अब यूपीआई पेमेंट्स के लिए पिन डालने की जरूरत नहीं होगी। जल्द ही बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन के जरिए ये काम हो जाएगा। मतलब, आपके फिंगरप्रिंट या फेस आईडी से ही पेमेंट हो जाएगा। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया जल्द ये बदलाव लागू कर सकता। जानें इसकी पूरी डिटेल।

By :  Desk
Updated On 2025-08-04 16:15:00 IST

बिना पिन के भी अब यूपीआई पेमेंट हो जाएगा। 

UPI new payment Rule: UPI यूजर्स को जल्द ही चेहरे या फ़िंगरप्रिंट के ज़रिए भुगतान करने की सुविधा मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, UPI का संचालन करने वाली नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI जल्द ही बायोमेट्रिक्स के ज़रिए भुगतान की सुविधा देने की तैयारी कर रही।

इसके बाद, UPI के ज़रिए भुगतान करने के लिए पिन की ज़रूरत वैकल्पिक हो जाएगी। यानी यूजर्स वैकल्पिक रूप से पिन का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही, यूजर्स बायोमेट्रिक्स के ज़रिए भी आसानी से भुगतान कर सकेंगे। यानी ये यूजर पर होगा कि वो पिन के जरिए पेमेंट करना चाहता है या फिर बायोमेट्रिक पहचान के जरिए।

आइए जानते हैं कि NPCI क्या बदलाव करने जा रहा।

1. सवाल: UPI भुगतान में क्या नया बदलाव होने वाला है?

जवाब: UPI भुगतान में जल्द ही बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन शुरू हो सकता है। इसका मतलब है कि आप अपने फ़िंगरप्रिंट या चेहरे की पहचान के ज़रिए भुगतान कर पाएँगे और पिन डालने की ज़रूरत नहीं होगी। हालांकि, अगर आप पिन के ज़रिए भुगतान करना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर पाएँगे।

2. सवाल: बायोमेट्रिक भुगतान क्या है?

जवाब: बायोमेट्रिक भुगतान में, आपकी पहचान फ़िंगरप्रिंट, चेहरे की पहचान या अन्य विशिष्ट शारीरिक विशेषताओं के ज़रिए सत्यापित की जाएगी। यह पिन या पासवर्ड से ज़्यादा सुरक्षित और आसान है क्योंकि इसे कॉपी करना मुश्किल है। ठीक वैसे ही जैसे आप फ़िंगरप्रिंट और फ़ेस आईडी से अपने स्मार्टफ़ोन को अनलॉक कर सकते हैं।

3. सवाल: यह बदलाव कौन ला रहा है?

जवाब: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) इस सुविधा पर काम कर रहा। एनपीसीआई चाहता है कि UPI भुगतान ज़्यादा सुरक्षित और सुविधाजनक हों।

4. सवाल: बायोमेट्रिक भुगतान क्यों शुरू किया जा रहा?

जवाब: पिन चोरी या धोखाधड़ी का ख़तरा बढ़ रहा। बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन इस ख़तरे को कम करेगा क्योंकि हर शख्स का फ़िंगरप्रिंट या फ़ेस आईडी अलग होता है। ऐसे में इसे कॉपी करना नामुमकिन है। इसके ज़रिए चोरी या धोखाधड़ी करना बहुत मुश्किल होगा।

5. सवाल: इससे आम लोगों को क्या फ़ायदे होंगे?

जवाब: यह प्रणाली तेज़, आसान और सुरक्षित होगी। ख़ासकर उन लोगों के लिए जिन्हें पिन याद रखने में मुश्किल होती है।

6.सवाल: यह सुविधा कब शुरू होगी?

जवाब: NPCI इसे जल्द ही लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अभी इसकी तारीख़ की घोषणा नहीं की गई है। यह अपडेट कुछ महीनों में UPI ऐप्स में दिखाई दे सकता है।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News