Stock Market closing: शेयर बाजार ने गंवा दी बढ़त, सेंसेक्स डे-हाई से 700 अंक फिसला, क्यों आई गिरावट?
Stock Market closing: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को सुबह तो तूफानी हुई थी लेकिन दोपहर बाद अचानक बाजार लुढ़क गया। सेंसेक्स डे-हाई से करीब 700 तो निफ्टी 200 अंक नीचे गिर गया। आखिर क्यों बाजार अपनी बढ़त को बरकरार नहीं रख पाया।
मंगलवार को शेयर बाजार सुबह की तेजी को बरकरार नहीं रख पाया।
Stock Market closing: भारतीय शेयर बाजार में 2 सितंबर (मंगलवार) को हरे निशान पर खुला था। इसके बाद बाजार में अच्छी तेजी देखी गई। लेकिन, दोपहर होते-होते सेंसेक्स और निफ्टी दोनों अपने डे-हाई से लुढ़क गए। कमजोर वैश्विक संकेतों और घरेलू कारकों की वजह से दोनों इंडेक्स दबाव में नजर आए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही दिन के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे।
दोपहर 2:30 बजे सेंसेक्स 299 अंक या 0.37% गिरकर 80065.40 पर और निफ्टी 85 अंक या 0.35 फीसदी फिसलकर 24539 पर आ गया। इस दौरान 2214 शेयरों में तेजी जबकि 1497 में गिरावट और 114 शेयर बिना बदलाव के रहे। सेंसेक्स ने दिन में ऊपरी स्तर 80761 और निफ्टी ने 24756 तक पहुंचने के बाद गिरावट पकड़ी। आखिर ऐसा क्या हुआ कि निफ्टी और सेंसेक्स दोनों डे-हाई से नीचे आ गए।
कमजोर ग्लोबल संकेत
अमेरिकी बाजारों से खराब संकेत मिले। 1 सितंबर की छुट्टी के बाद वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे। डाऊ 200 अंक नीचे जबकि नैस्डैक और एसएंडपी 500 क्रमशः 0.64% और 0.5 फीसदी गिरे।
डॉलर पांच हफ्तों के निचले स्तर के आसपास स्थिर रहा और सोना रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। निवेशक अब अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की सितंबर नीति बैठक पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल 88 फीसदी संभावना है कि फेड इस महीने 25 बेसिस पॉइंट की कटौती करेगा, लेकिन अगर अगस्त के जॉब डेटा कमजोर आते हैं तो 50 बेसिस पॉइंट की बड़ी कटौती भी हो सकती।
निफ्टी एक्सपायरी में उतार-चढ़ाव
सितंबर से निफ्टी F&O की वीकली एक्सपायरी गुरुवार के बजाय मंगलवार को होगी। इसकी वजह से 2 सितंबर को बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया। दिन में ऊपरी स्तर छूने के बाद सभी प्रमुख इंडेक्स दोपहर में लाल निशान में चले गए।
विशेषज्ञों के मुताबिक निफ्टी के लिए तात्कालिक रेजिस्टेंस 24800 पर है। अगर यह स्तर पार होता है तो शॉर्ट कवरिंग से तेजी आ सकती। वहीं, 24400 के नीचे फिसलने पर अगला सपोर्ट 24270 (200 दिन EMA) पर दिख रहा।
प्रॉफिट बुकिंग के कारण दबाव
पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 900 अंक चढ़ चुका था। ऐसे में निवेशकों ने मुनाफा वसूली की। इसके अलावा, 3-4 सितंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल बैठक से पहले भी निवेशक सतर्क दिखे। सूत्रों के मुताबिक बैठक में करीब 175 प्रोडक्ट पर जीएसटी 10 फीसदी तक घटाने पर फैसला हो सकता। इसमें शैम्पू से लेकर हाइब्रिड कार और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स तक शामिल हैं। इससे खपत को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
(प्रियंका कुमारी)