Stock Market Today: सेंसेक्स 500 अंक फिसला, निफ्टी 25900 के करीब; अमेरिका से आई खबर से क्यों बाजार दबाव में आया?

Stock Market Today: अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती तो की लेकिन आगे राहत के संकेत नहीं दिए। विदेशी निवेशकों की बिकवाली और बढ़ती वोलैटिलिटी ने बाजार पर दबाव बढ़ाया और भारतीय बाजार गिर गया।

Updated On 2025-10-30 12:55:00 IST
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को दबाव में आ गया है। 

Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ कारोबार कर रहा। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सख्त टिप्पणियों और विदेशी निवेशकों की बिकवाली से निवेशकों का भरोसा हिल गया है। दोपहर 12 बजे तक सेंसेक्स 492 अंक यानी 0.58 फीसदी टूटकर 84,504 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 145 अंक यानी 0.56% गिरकर 25,907.95 पर था।

निफ्टी पैक में डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, सन फार्मा, भारती एयरटेल और टाटा स्टील जैसे दिग्गज शेयरों में 5 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। आखिरकार क्यों भारतीय बाजार गुरुवार को टूटा, क्यों बिकवाली नजर आई।

फेड का संकेत: दर घटाई लेकिन राहत नहीं

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती तो की लेकिन चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने साफ कहा कि निकट भविष्य में और कटौती की संभावना कम है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में जारी सरकारी शटडाउन के कारण नए आर्थिक आंकड़े नहीं आ रहे, ऐसे में नीति निर्णयों में सतर्कता बरतनी होगी।

वहीं, वीटी मार्केट्स के ग्लोबल स्ट्रैटेजी लीड रॉस मैक्सवेल ने कहा, 'फेड चेयर पॉवेल के सावधान रवैये से शेयर और बॉन्ड दोनों मार्केट में गिरावट आई। निवेशकों की उम्मीदें कमजोर पड़ी हैं और अब दिसंबर में संभावित दर कटौती की संभावना घट गई है।'

विदेशी निवेशकों की बिकवाली

बुधवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाजार में 2540 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। एफआईआई की लगातार बिकवाली से घरेलू बाजार पर दबाव बढ़ा है।

वोलैटिलिटी में इजाफा

भारत का वोलैटिलिटी इंडेक्स 1.5% बढ़कर 12.16 पर पहुंच गया, जो दिखाता है कि ट्रेडर्स के बीच अनिश्चितता बढ़ रही है। कुल मिलाकर, फेड की सख्त टिप्पणियों और विदेशी फंड आउटफ्लो ने भारतीय बाजार की धारणा पर असर डाला है। आने वाले दिनों में वैश्विक संकेतों और घरेलू परिणाम सीजन पर निवेशकों की नजर रहेगी।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News