Digital Gold: डिजिटल गोल्ड खरीद रहें तो हो जाएं होशियार, SEBI ने जारी की चेतावनी

SEBI Warning on Digital gold: सेबी ने चेतावनी दी कि डिजिटल गोल्ड किसी भी रेगुलेटेड कैटेगरी में नहीं आता। तनिष्क, एमएमटीसी, और कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड बेच रहे हैं। सेबी ने निवेशकों को गोल्ड ईटीएफ जैसे रेगुलेटेड विकल्प चुनने की सलाह दी।

Updated On 2025-11-08 14:49:00 IST

SEBI digital gold warning

SEBI Warning on Digital gold: ऑनलाइन सोना खरीदने का चलन तेजी से बढ़ा है। कई प्लेटफॉर्म इसे 10 रुपये से शुरू होने वाला आसान और सुरक्षित निवेश बता रहे लेकिन अब भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने निवेशकों को 'डिजिटल गोल्ड' में निवेश से सावधान किया है। नियामक संस्था ने कहा है कि ये प्रोडक्ट किसी भी रेगुलेटेड कैटेगरी में नहीं आते, इसलिए इनमें निवेश करना जोखिम से भरा हो सकता है। 

शनिवार को जारी प्रेस रिलीज़ में सेबी ने कहा कि उसके ध्यान में आया है कि कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म डिजिटल गोल्ड या 'ई-गोल्ड' के नाम पर निवेश का ऑफर दे रहे हैं।

डिजिटल गोल्ड रेगुलेटेड नहीं: सेबी

SEBI ने साफ किया कि ऐसे डिजिटल गोल्ड प्रोडक्ट ना तो सिक्योरिटी के रूप में अधिसूचित हैं और ना ही कमोडिटी डेरिवेटिव्स के तहत रेगुलेट किए जाते हैं। ये पूरी तरह सेबी के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। इसका मतलब यह है कि इन प्लेटफॉर्म पर अगर कोई गड़बड़ी होती है, तो निवेशकों को सेबी के तहत मिलने वाले किसी भी सुरक्षा प्रावधान का लाभ नहीं मिलेगा।

तनिष्क और MMTC बेच रहे डिजिटल गोल्ड

वर्तमान में कई नामी ब्रांड और कंपनियां डिजिटल गोल्ड ऑफर कर रही। तनिष्क, जो टाटा ग्रुप का हिस्सा है, वो अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कहता है कि तनिष्क डिजिटल गोल्ड एक भरोसेमंद और पारदर्शी तरीका है 24 कैरेट गोल्ड खरीदने का, जिसे सेफगोल्ड द्वारा संचालित किया जाता है। कंपनी का दावा है कि निवेशक सिर्फ 100 रुपये से शुरुआत कर सकते हैं और कभी भी अपने डिजिटल गोल्ड को 350 से अधिक तनिष्क स्टोर्स में एक्सचेंज कर सकते हैं।

MMTC-PAMP, जो सरकार से जुड़ी कंपनी है, खुद को डिजिटल गोल्ड का लीडर बताती है। वहीं, आदित्य बिड़ला, फोनपे, कैरेटलेन, और श्रीराम फाइनेंस जैसे प्लेटफॉर्म भी अपने ग्राहकों को डिजिटल गोल्ड में निवेश का विकल्प देते हैं। हालांकि ये ब्रांड भरोसेमंद हैं लेकिन SEBI ने साफ कहा है कि अगर किसी भी प्लेटफॉर्म पर डिफॉल्ट होता है, तो ग्राहकों को सिक्योरिटी रेगुलेशन के तहत कोई सुरक्षा नहीं मिलेगी।

SEBI के रेगुलेटेड विकल्प

सेबी ने निवेशकों को याद दिलाया कि सोने में निवेश के लिए पहले से ही कई रेगुलेटेड विकल्प मौजूद हैं, जैसे कि गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Gold ETFs), गोल्ड डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट्स (EGRs) जो स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेडेबल हैं। ये सभी निवेश SEBI-रजिस्टर्ड इंटरमीडियरी के माध्यम से किए जा सकते हैं और नियामक सुरक्षा में आते हैं।

(प्रियंका कुमारी)

Tags:    

Similar News