New Rule: LPG से लेकर पेंशन और टैक्स तक 6 बड़े बदलाव, सीधे जेब और घर के बजट पर असर
1 दिसंबर से देश में 6 बड़े नियम बदल रहे हैं। LPG सिलेंडर, ATF, पेंशन, UPS डेडलाइन, TDS और बैंक हॉलिडे के बदलाव का असर हर घर और हर जेब पर पड़ेगा। जानें पूरे बदलावों की लिस्ट और इनका प्रभाव।
Rule Change From 1 December
Rule Change From 1 December: आज यानी 1 दिसंबर से देश में कई बड़े नियम बदल गए हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और घरेलू बजट पर पड़ेगा। LPG से लेकर बैंक हॉलिडे और टैक्स तक कई सेक्टरों में परिवर्तन तय हैं। आइए जानते हैं सभी 6 चेंजेस के बारे में।
1. LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव
हर महीने की तरह 1 दिसंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां LPG सिलेंडर की नई कीमतें जारी करेंगी। पिछले दिनों 19 किलो वाले वाणिज्यिक सिलेंडर के रेट में कटौती देखने को मिली थी, लेकिन घरेलू 14 किलो सिलेंडर लंबे समय से स्थिर है। ऐसे में दिसंबर से कीमतों में संशोधन की संभावना है, जो रसोई के बजट को प्रभावित कर सकता है।
2. ATF और CNG-PNG की कीमतों का अपडेट
1 दिसंबर को हवाई ईंधन यानी ATF के नए रेट भी जारी किए जाएंगे। यदि कीमत बढ़ती है तो हवाई यात्रा पर खर्च बढ़ सकता है। वहीं कई शहरों में CNG और PNG के भाव में भी संशोधन की घोषणा हो सकती है।