RIL Jio IPO: मुकेश अंबानी की AGM में क्या होगा बड़ा ऐलान? | 29 अगस्त 2025
RIL Jio IPO: रिलायंस इंडस्ट्रीज की AGM 29 अगस्त को, मुकेश अंबानी की ओर से Jio IPO, AI, रिटेल और ग्रीन एनर्जी पर बड़े ऐलान की उम्मीद। निवेशकों की नजरें 44 लाख शेयरहोल्डर्स और पूरे बाजार पर टिकी हैं।
रिलायंस की एजीएम में बड़े ऐलान हो सकते हैं।
RIL Jio IPO: मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग 29 अगस्त, शुक्रवार को होने जा रही है। एजीएम पर न सिर्फ शेयर होल्डर्स की निगाहें टिकी हैं, बल्कि पूरे बाजार की इस पर नजर होगी। 44 लाख शेयरहोल्डर्स को संबोधित करने वाले अंबानी से इस बार भी बड़ी घोषणा की उम्मीद की जा रही। निवेशक खासकर Jio IPO की टाइमलाइन को लेकर बड़ी अपडेट की उम्मीद कर रहे हैं।
2019 की एजीएम में मुकेश अंबानी ने रिलायंस की टेलिकॉम और रिटेल कंपनियों को 5 साल में लिस्ट करने का वादा किया था। हालांकि, अब तक इस पर कोई ठोस कदम सामने नहीं आया। यही वजह है कि निवेशक इस बार JIO IPO को लेकर किसी अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह आईपीओ लंबे समय से निफ्टी पर सकारात्मक असर डालने वाले बड़े फैक्टर के रूप में देखा जा रहा।
बैंक ऑफ अमेरिका ने कहा कि एजीएम आमतौर पर बड़े रणनीतिक फैसलों के लिए जानी जाती है, इसलिए बाजार उम्मीद कर रहा कि जियो आईपीओ के टाइमलाइन पर कोई संकेत मिल सकता।
पिछले चार सालों में एजीएम के तुरंत बाद रिलायंस के शेयरों में गिरावट देखी गई है। पिछले साल एजीएम से पहले शेयर 2.9% चढ़े लेकिन दस दिनों में 4.6% तक गिर गए थे। निवेशकों का मानना है कि एजीएम के नतीजों से बार-बार निराशा हाथ लगी है। हालांकि, इस बार उम्मीदें थोड़ी संतुलित हैं, जिससे पॉजिटिव सरप्राइज की संभावना भी बढ़ जाती है।
और क्या हो सकता है ऐलान?
एआई और टेलिकॉम: जियो अपनी नई एआई सेवा जियो ब्रेन पर काम कर रहा, जो यूजर्स और एंटरप्राइज दोनों स्तरों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का विस्तार करेगा। इसके साथ ही इन-हाउस 5जी स्टैक और जियो एयरफाइबर की कवरेज पर भी अपडेट आने की संभावना है।
रिटेल सेक्टर: क्विक कॉमर्स, शीन के साथ फास्ट-फैशन पार्टनरशिप और जियोसिनेमा और जियो हॉटस्टार के मोनेटाइजेशन मॉडल पर भी निवेशकों की नजर है।
ग्रीन एनर्जी: रिलायंस अपनी सौर और बैटरी गीगा फैक्ट्रियों के लिए इंजीनियरिंग और प्रोक्योरमेंट का काम पूरा कर चुका। अगले साल तक उपकरण डिलीवरी शुरू हो सकती। नुवामा की रिपोर्ट के मुताबिक, पॉलीसिलिकॉन-टू-मॉड्यूल चेन, बैटरी और इलेक्ट्रोलाइजर मैन्युफैक्चरिंग पर और जानकारी मिल सकती।
रिलायंस की एजीएम हमेशा से बड़े ऐलान और बाजार की उम्मीदों का फोकस रही। इस बार जियो आईपीओ, ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी सबसे ज्यादा है। देखना होगा कि मुकेश अंबानी इस बार बाजार को कितना सरप्राइज करते हैं।
(प्रियंका कुमारी)