RIL AGM 2025: JIO IPO को लेकर बड़ी खबर, चेयरमैन मुकेश अंबानी ने एजीएम में किया बड़ा ऐलान
RIL AGM 2025 updates: देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री की शुक्रवार को एजीएम हो रही। इस बात की उम्मीद की जा रही कि कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी इसमें कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। जानिए अपडेट।
RIL AGM 2025 Live updates: रिलायंस इंडस्ट्री की आज 48वीं एजीएम।
Reliance Industries AGM 2025: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एनुअल जनरल मीटिंग आज (शुक्रवार) को हो रही। इस मीटिंग में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो के आईपीओ को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने बताया कि अगले साल जून में JIO का आईपीओ आएगा। मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि यह IPO ग्लोबल स्तर पर शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू अनलॉक करेगा।कंपनी के 44 लाख शेखरधारकों की इसपर नजर थी।
जियो भारत में सबसे बड़ा मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर होने के साथ दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑपरेटर भी है। कंपनी ने 4-जी सर्विसेज के साथ शुरुआत की और 2022 के अंत तक 5जी सेवाएं भी देना शुरू कर दिया था।
एजीएम से पहले रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर मामूली बढ़त के साथ 1388 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। पिछले 6 महीने में शेयर में 14 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ और इस साल की अगर बात करें तो आरआईएल का शेयर करीब 13 फीसदी चढ़ा है। इसका पीई रेशियो फिलहाल 20 है। यहां जानिए एजीएम से जुड़ी अपडेट....
वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में जियो की कितनी कमाई हुई
- मुनाफा FY25 के क्वार्टर-1 के 5698 करोड़ के मुकाबले 25% बढ़कर FY26 के क्वार्टर-1 में 7,110 करोड़ रुपए रहा।
- रेवेन्यू 18.8% बढ़कर 41054 करोड़ रहा। पिछले साल की समान तिमाही में ये 34548 करोड़ रहा था।
- वित्तीय वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल रेवेन्यू 10.71 लाख करोड़ रुपये रहा।
- EBITDA 1.83 लाख करोड़, शुद्ध मुनाफा 81309 करोड़ रुपये रहा
- सरकारी खजाने में योगदान 2.10 लाख करोड़ के ऊपर रहा।
- मौजूदा कर्मचारी संख्या 6.8 लाख, जो बढ़कर 10 लाख से अधिक हो जाएगी।
RIL AGM 2025 Live updates: जियो की 4 बड़ी उपलब्धि
- जियो ने भारत में वॉइस कॉल्स को मुफ्त कर दिया।
- जियो ने आधार, यूपीआई, जन धन, डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर जैसी भारत की डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर की नींव रखी।
- जियो ने भारत में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाने में मदद की।
- जियो ने दुनिया में सबसे तेजी से 5जी सेवा रोलआउट की।
RIL AGM 2025 Live updates: जियो आईपीओ को बड़ा ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो के IPO लाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा ये आईपीओ जून 2026 तक आएगा। मुकेश अंबानी ने आगे कहा कि यह IPO ग्लोबल स्तर पर शेयरहोल्डर्स के लिए बड़ी वैल्यू अनलॉक करेगा।
RIL AGM 2025 Live updates: मुकेश अंबानी ने बिजनेस और वित्तीय स्थिति बताई
'मुझे आपके साथ कारोबार और वित्तीय प्रदर्शन के एक और शानदार साल का ब्यौरा साझा करते हुए खुशी हो रही, जो कई चुनौतियों के बावजूद हासिल किया गया। वित्त वर्ष 25 में, रिलायंस ने 10,71,174 करोड़ ($125.3 बिलियन) का रिकॉर्ड कंसोलिटेडेट रेवेन्यू हासिल किया और 125 बिलियन डॉलर का वार्षिक राजस्व पार करने वाली भारत की पहली कंपनी बन गई। रिलायंस का EBITDA 183422 करोड़ ($21.5 बिलियन) रहा और शुद्ध लाभ बढ़कर 81309 हजार करोड़ ($9.5 बिलियन) हो गया।'
RIL AGM 2025 Live updates: जियो ने 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार किया
रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने अब 50 करोड़ ग्राहकों का आंकड़ा पार कर लिया।
RIL AGM 2025 Live updates: मुकेश अंबानी ने कंपनी और देश की इकोनॉमी को लेकर क्या कहा
- भारत अपनी जीडीपी को हर साल 10 फीसदी की रफ्तार से बढ़ा सकता, जिससे अगले 20 सालों में प्रति व्यक्ति आय 4 से 5 गुना हो सकती।
- वित्तीय वर्ष 2025 में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल रेवेन्यू 10.71 लाख करोड़ रुपये रहा।
- EBITDA 1.83 लाख करोड़ रुपए, शुद्ध मुनाफा 81 हजार करोड़ रहा।
- सरकारी खजाने में योगदान 2.10 लाख करोड़ रुपये रहा।
- मौजूदा कर्मचारी संख्या 6.8 लाख है, जो बढ़कर 10 लाख से अधिक हो जाएगी।
RIL AGM 2025 Live updates: 'भारत को रोकना मुश्किल'
मुकेश अंबानी ने कहा, 'भू-राजनीतिक अनिश्चितताओं के बावजूद, एक बात साफ है कि भारत तरक्की कर रहा और इसे रोका नहीं जा सकता। भारत पहले से ही शीर्ष 4 अर्थव्यवस्थाओं में शुमार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत की जीडीपी सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में तेज़ी से बढ़ रही। भारत को किसी विदेशी मॉडल की नकल करने की ज़रूरत नहीं। हमारे पास भारत-फर्स्ट मॉडल बनाने की क्षमता है, जो भारत को सुरक्षा प्रदान करने, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने और पर्यावरण की रक्षा के लिए गहन तकनीक का उपयोग करेगा।'
RIL AGM 2025 Live updates: मुकेश अंबानी ने एआई पर जोर दिया
मुकेश अंबानी ने कहा, 'वैश्विक अनिश्चितता बढ़ रही है लेकिन टेक्नोलॉजी की वजह से ये बहुतायत और सस्तेपन का सुनहरा दौर भी है। कई बड़े बदलाव एक साथ मिलकर इस परिवर्तन को बढ़ावा दे रहे हैं। क्लीन एनर्जी, एआई और डीप टेक। AI हमारी पीढ़ी की कामधेनु गाय है और रिलायंस इंडस्ट्रीज इसे अपने ऊर्जा, रिटेल, टेलीकॉम और मनोरंजन बिजनेस में शामिल कर रही है।'
RIL AGM 2025 Live updates: मुकेश अंबानी ने एजीएम को संबोधित करना शुरू किया
चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 48वीं एजीएम में बोलना शुरू कर दिया है।
RIL AGM 2025 Live updates: एजीएम से पहले रिलायंस के शेयर में मामूली बढ़त
एजीएम से पहले रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर में मामूली तेजी देखी जा रही। 1386.00 रुपये पर कंपनी का शेयर कारोबार कर रहा।
RIL AGM 2025 Live updates: थोड़ी देर में रिलायंस इंडस्ट्री की एजीएम शुरू होगी
रिलायंस इंडस्ट्री की 48वीं एजीएम अब से कुछ देर में शुरू होगी। चेयरमैन मुकेश अंबानी अपने 44 लाख निवेशकों को संबोधित करेंगे।