Railway Rules: स्लीपर के टिकट पर एसी सफर का उठा सकते हैं मज़ा! बस करना होगा यह छोटा सा काम

Railway Rules: भारतीय रेल ने अपने यात्रियों की सुविधा के लिए ऑटोमैटिक फेयर अपग्रेडेशन सिस्टम शुरू किया है, जिससे टिकट बिना अतिरिक्त खर्च के अपग्रेड हो सकता है।

Updated On 2025-08-03 09:51:00 IST

रेलवे टिकट अपग्रेडेशन की आसान प्रोसेस। (Image-AI)

Railway Rules: रेलवे के सफर में आपने स्लीपर कोच का टिकट लिया हो, लेकिन यात्रा एसी कोच में मिल जाए तो ये किसी सुखद सपने से कम नहीं हैं। हालांकि, अब ये बात सपना नहीं है बल्कि हकीकत में भी तब्दील हो सकती है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए ऑटोमैटिक फेयर अपग्रेडेशन सिस्टम शुरू किया है, जिससे बिना अतिरिक्त खर्च के भी यात्री अपने टिकट के अपग्रेड होने का लाभ ले सकते हैं।

ट्रेन में कई बार एसी कोच की सीटें खाली रह जाती हैं। जबकि स्लीपर वेटिंग रहती है। इस असंतुलन को खत्म करने और यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए रेलवे ने ऑटोमैटिक फेयर अपग्रेडेशन सिस्टम शुरू किया है। आइए जानते हैं आप कैसे इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

टिकट बुकिंग के दौरान करें यह काम

यात्री रेलवे का टिकट अब ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी बुक करने लगे हैं। रेलवे की ऑटोमैटिक फेयर अपग्रेडेशन सिस्टम के तहत यात्रियों को टिकट बुक करने के दौरान सिर्फ अपग्रेडेशन के ऑप्शन को टिक करना होता है। इससे सीट की उपलब्धता के आधार पर आपको टिकट अपग्रेडेशन का लाभ मिल सकता है।

ट्रेन टिकट अपग्रेडेशन की फ्री प्रोसेस

टिकट बुकिंग के समय सहमति जरूरी

जब आप रेलवे की आधिकारिक IRCTC वेबसाइट या ऐप से टिकट बुक करते हैं, तो एक विकल्प आता है – 'Consider for Auto Upgradation'। आपको इसे सिर्फ टिक करना होता है। अगर आपने काउंटर से टिकट लिया है, तो वहां भी यह विकल्प मौजूद रहता है।

सीट उपलब्ध होने पर ही होगा अपग्रेडेशन

अगर ट्रेन में आपकी बुकिंग क्लास से ऊपर की किसी क्लास में सीट खाली है, और आपने अपग्रेडेशन की सहमति दी है, तो सिस्टम आपको उसी PNR पर बेहतर क्लास में सीट अलॉट कर देता है। ये अलॉटमेंट पूरी तरह से कम्प्यूटराइज़्ड होता है।

कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं

इस अपग्रेडेशन के लिए यात्रियों से रेलवे द्वारा कोई भी अतिरिक्त पैसा नहीं लिया जाता। आपका टिकट उसी मूल किराए पर रहता है, लेकिन आपकी सुविधा बढ़ जाती है।

ग्रुप ट्रैवल में पूरे पीएनआर का अपग्रेड होता है

अगर आपने ग्रुप में यात्रा का टिकट बुक किया है और एक ही पीएनआर है, तो पूरे ग्रुप को एक साथ अपग्रेड किया जाता है किसी एक को नहीं।

अपग्रेड की जानकारी SMS या ईमेल से मिलती है

आपका टिकट सिस्टम से अगर अपग्रेड हो गया है तो आपको ट्रेन के चार्ट बनने के बाद एसएमएस या ईमेल से इसकी सूचना मिल जाती है।

किन्हें नहीं मिलेगा फायदा

टिकट अपग्रेडेशन का लाभ उन्हें नहीं मिलता है जिन्होंने टिकट खरीदते वक्त अपग्रेडेशन की सहमति नहीं दी है। आपने अगर तत्काल टिकट बुक किया है, तो भी इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।

Tags:    

Similar News