PF Account: पीएफ खाते में गलत हो गई है डेट ऑफ बर्थ? इस तरीके से घर बैठे कर लें सुधार

PF Account: सरकारी या प्राइवेट कर्मचारी के लिए पीएफ खाता बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसमें सही जानकारी होना अनिवार्य है।

Updated On 2025-08-05 17:01:00 IST

पीएफ खाने में जन्म तारीख बदलने की प्रोसेस।

PF Account: हर नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए पीएफ खाता होना बेहद जरूरी है। यह खाता भविष्य की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने वाला होता है। यह खाता रिटायरमेंट की प्लानिंग का भी अहम हिस्सा है। ऐसे में ये तय करना बेहद जरूरी है कि इसमें दी गई जानकारी पूरी तरह से सही हो। अगर PF खाते में नाम, डेट ऑफ बर्थ या कोई और जानकारी गलत दर्ज हो जाए, तो वह भविष्य में निकासी या क्लेम के समय बड़ी दिक्कत खड़ी कर सकती है।

खासकर डेट ऑफ बर्थ (DOB) गलत होना सबसे कॉमन प्रॉब्लम है, जो आधार कार्ड या स्कूल सर्टिफिकेट से मेल नहीं खाती। हालांकि आप चाहें तो ऑनलाइन ही डीओबी करेक्शन का काम कर सकते हैं।

PF खाते में DOB सुधारने की प्रक्रिया

UAN पोर्टल पर लॉगइन करें

सबसे पहले ईपीएफ इंडिया के ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं और अपना UAN नंबर व पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।

मैनेज सेक्शन में जाएं

लॉगिन के बाद "Manage" टैब पर क्लिक करें और फिर "Modify Basic Details" पर जाएं।

सही डीओबी भरें

अब नया डेट ऑफ बर्थ, नाम आदि सही जानकारी भरें। ध्यान रहे कि यह जानकारी आधार से जरूर मेल खानी चाहिए।

डॉक्यूमेंट अटैच करें

आधार की स्कैन कॉपी अपलोड करें जिसमें सही डेट ऑफ बर्थ हो। ईपीएफओ अब आधार को प्राथमिक दस्तावेज मानता है।

एम्प्लॉयर से अप्रूवल लें

आपकी रिक्वेस्ट पहले आपके एम्प्लॉयर के पास जाएगी। वे लॉगिन करके उस रिक्वेस्ट को अप्रूव करेंगे। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।

EPFO ऑफिस का अप्रूवल

एम्प्लॉयर की अप्रूवल के बाद EPFO टीम आपके द्वारा दी गई जानकारी को वैरिफाई करती है और आपके प्रोफाइल में डेट ऑफ बर्थ अपडेट कर दी जाती है। इसमें 15 से 30 दिन का समय लग सकता है।

Tags:    

Similar News