Stock Market: अब मंगलवार को होगी निफ्टी वीकली एक्सपायरी, जानें बड़ा बदलाव और मार्केट पर असर
Stock Market:अब निफ्टी वीकली और मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी मंगलवार को होगी। निफ्टी फ्यूचर्स 0.73% की बढ़त के साथ 24748 पर बंद हुआ।
अब निफ्टी वीकली और मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी मंगलवार को होगी
Stock Market: शेयर बाजार में एक बड़ा बदलाव आज (मंगलवार) से लागू हो गया। निफ्टी के वीकली फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की एक्सपायरी अब हर मंगलवार को होगी। अब तक यह एक्सपायरी गुरुवार को होती थी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने यह बदलाव बाजार नियामक सेबी (SEBI) की मंजूरी के बाद किया। इसके साथ ही बीएसई को अब गुरुवार एक्सपायरी का अधिकार मिल गया ।
यानी अब से निफ्टी के मंथली, क्वार्टरली और वीकली कॉन्ट्रैक्ट्स सभी मंगलवार को ही खत्म होंगे। एक्सचेंज के इस फैसले का सीधा असर उन निवेशकों और ट्रेडर्स पर पड़ेगा जो डेरिवेटिव्स में कारोबार करते हैं।
निफ्टी की एक्सपायरी का दिन बदला
सोमवार को निफ्टी इंडेक्स फ्यूचर्स 0.73% की बढ़त के साथ 24748 पर बंद हुआ। इस दौरान 146 नए कॉन्ट्रैक्ट्स जुड़े, जो बताता है कि बाज़ार में फ्रेश लॉन्ग पोज़िशन बनी है। सितंबर कॉन्ट्रैक्ट में पिछले एक्सपायरी के बाद से निफ्टी 0.5 फीसदी ऊपर है। वहीं, फ्यूचर एंड ऑप्शंस में कुल ओपन इंटरेस्ट 24.4% बढ़ा है, खासतौर पर पुट राइटिंग की वजह से।
वर्तमान में निफ्टी सितंबर फ्यूचर्स 123 अंकों के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहा। निफ्टी का कुल ओपन इंटरेस्ट वैल्यू 41133.77 करोड़ रुपये है।
1000 पॉइंट के बीच ट्रेडिंग रेंज
ऑप्शंस मार्केट में 24000 पुट और 25000 कॉल स्ट्राइक प्राइस पर सबसे ज्यादा हलचल रही। ओपन इंटरेस्ट का डिस्ट्रीब्यूशन बताता है कि ट्रेडिंग रेंज फिलहाल 24000 से 25000 के बीच रह सकती है। निफ्टी का पुट-कॉल रेशियो (PCR) 1.3 पर है, जो बाजार में मजबूती का संकेत देता है।
विदेशी निवेशकों (FIIs) की गतिविधि भी सकारात्मक रही। एफआईआई ने निफ्टी फ्यूचर्स में 278 करोड़ रुपये की नेट लॉन्ग पोज़िशन जोड़ी, जिससे उनका कुल ओपन इंटरेस्ट 27777 करोड़ रुपये हो गया। यह पिछले सेशन से थोड़ा ज्यादा है, जिसका मतलब है कि एफपीआई अपनी शॉर्ट पोज़िशन कवर कर रहे हैं।
एफआईआई की इंडेक्स लॉन्ग पोज़िशन 8.6 से बढ़कर 9.27 पर पहुंच गई। वहीं, लॉन्ग-शॉर्ट रेशियो 0.1 तक चढ़ा है। एफआईआई का पुट-कॉल रेशियो भी 0.85 से बढ़कर 1.18 हो गया है। कुल मिलाकर, मंगलवार की नई एक्सपायरी का असर आने वाले दिनों में ट्रेडिंग पैटर्न और रणनीतियों पर साफ दिखेगा।
(प्रियंका कुमारी)