Stock Market: NIFTY-50 ने फिर छुआ 25 हजार का स्तर, 3 वजहों से बाजार में लौटी रौनक
Stock Market: पीएम मोदी के जीएसटी सुधार के ऐलान का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में नजर आया। निफ्टी 50 ने 25 हजार का लेवल पार किया। निवेशकों में ओवरऑल पॉजिटिव रुझान है और दिवाली तक अगर ये लागू हो गया तो फिर बाजार में लंबी रैली देखने को मिल सकती।
भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को लंबे इंतजार के बाद रौनक लौटी।
Stock Market: घरेलू शेयर बाजार के निवेशकों के लिए सोमवार का दिन खास रहा। बेंचमार्क निफ्टी 50 इंडेक्स ने 24 सेशन की खींचतान के बाद 25 हजार का स्तर छू लिया। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में आई इस शानदार रैली के पीछे तीन बड़ी वजहें हैं। पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर घोषित बड़े जीएसटी सुधार, ट्रंप-पुतिन के बीच हुई वार्ता से जुड़े पॉजिटिव संकेत और सेक्टोरल मांग में बड़ी मजबूती।
पीएम मोदी ने 15 अगस्त को ऐलान किया था कि दिवाली से पहले देश को बड़ा जीएसटी रिफॉर्म मिलेगा। इस सुधार में टैक्स ढांचे को आसान बनाने, स्लैब घटाने और कई उपभोक्ता वस्तुओं को सस्ती करने का रोडमैप सामने आया है।
ऑटो, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखी गई। दूध उत्पादों, पैकेज्ड फूड, टीवी, एसी और घरेलू उपकरणों पर टैक्स कटौती की उम्मीद ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। ब्रोकरेज हाउस इसे खपत को नई रफ्तार देने वाला सुधार मान रहे हैं।
ट्रंप-पुतिन शिखर सम्मेलन से पॉजिटिव संकेत
अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई मुलाकात भले ही नतीजों के लिहाज से ठोस न रही हो, लेकिन इससे वैश्विक बाजारों को सकारात्मक संदेश मिला।दोनों नेताओं ने व्यापारिक रिश्तों और एनर्जी मार्केट को लेकर चर्चा की है। ट्रंप के बयानों से साफ संकेत मिला कि अमेरिका रूस पर सख्ती कम करने और चीन से उसकी नजदीकी घटाने की दिशा में काम कर सकता। भारत के लिए इसका मतलब है कम टैरिफ, स्थिर एनर्जी मार्केट और जियो पॉलिटिकल टेंशन में कमी आना।
सेक्टोरल रैली से बाजार में जोश
निफ्टी ऑटो सोमवार को 4.50% उछलकर सबसे बड़ा गेनर रहा। हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस और मारुति सुजुकी जैसे शेयरों ने बढ़त दिलाई।
निफ्टी कंजम्प्शन 2.42% चढ़ा, जिससे ब्रिटानिया, नेस्ले, टाटा कंज्यूमर और डाबर जैसी कंपनियों को फायदा मिला।निफ्टी रियल्टी 2.38% और निफ्टी एमएनसी 3.03% ऊपर रहा। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर में भी वोल्टास, ब्लू स्टार, हैवेल्स और डिक्सन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में तेजी दिखी। विश्लेषकों का कहना है कि अगर जीएसटी सुधार दिवाली तक लागू हो गए और वैश्विक स्तर पर भू-राजनीतिक तनाव कम हुआ तो घरेलू बाजार में लंबी अवधि की रैली देखने को मिल सकती।
(प्रियंका कुमारी)