IIT-B Placement: आईआईटी-बॉम्बे के 25% छात्र प्लेसमेंट में रहे खाली हाथ, मिनिमम सैलरी पैकेज भी 4 लाख रुपए तक लुढ़का

आईआईटी-बॉम्बे में इस साल सबसे कम सैलरी पैकेज का ऑफर 4 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा, जो पिछले साल के 6 लाख रुपए से कम है, 10 छात्रों ने यह ऑफर फाइनल किया है। 

Updated On 2024-09-03 12:57:00 IST
Manipur Class 12th Result 2025

IIT-B Placement: आईआईटी-बॉम्बे में 2024 के प्लेसमेंट सीजन में 25% ग्रेजुएट स्टूडेंट कैंपस प्लेसमेंट पाने में असफल रहे। इस साल का मिनिमम सैलरी पैकेज भी गिरकर 4 लाख रुपए प्रति वर्ष पर आ गया, जो पिछले साल के 6 लाख रुपए प्रति वर्ष से काफी कम है। इस रेंज में 10 छात्रों ने नौकरी के ऑफर स्वीकार किए। हालांकि, इस साल आईआईटी-बॉम्बे से भर्ती करने वाली कंपनियों की संख्या में 12% की बढ़ोतरी हुई है।

इस प्लेसमेंट सीजन में एवरेज एनुअल पैकेज 23.5 लाख रुपए रहा, जो पिछले साल के 21.8 लाख रुपए से 7.7% ज्यादा है। हालांकि, पिछले साल के मुकाबले इस बार कैंपस ड्राइव के जरिए प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों की संख्या में कमी आई है।

यूक्रेन युद्ध और कमजोर ग्लोबल इकोनॉमी का असर
इस साल 123 कंपनियों ने छात्रों को 558 जॉब ऑफर दिए, जिनका सैलरी पैकेज 20 लाख रुपए प्रति वर्ष से ज्यादा रहा, जबकि 230 जॉब ऑफर 16.75 से 20 लाख रुपए के बीच रहे। इनमें से 78 ऑफर इंटरनेशनल लेवल की कंपनियों के लिए थे और 22 ऑफर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा के थे। हालांकि, यूक्रेन युद्ध और कमजोर ग्लोबल इकोनॉमी के चलते इंटरनेशनल भर्तियों की संख्या कम रही।

कंसल्टिंग ऑफर्स में गिरावट देखने को मिली

  • प्लेसमेंट सीजन का सेकंड फेज धीमी रफ्तार से शुरू हुआ, लेकिन अप्रैल के बाद इसमें तेजी आई। इस दौरान करीब 300 जॉब ऑफर दिए गए। कुल मिलाकर, 75% छात्रों को कैंपस ड्राइव के जरिए नौकरी मिली, और बाकी 15% छात्रों ने खुद के बूते नौकरियां हासिल कीं। इस साल 543 कंपनियों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिनमें से 388 ने प्लेसमेंट में हिस्सा लिया और 364 ने ऑफर दिए।
  • सेक्टर के हिसाब से भर्तियों को देखा जाए तो कंसल्टिंग ऑफर्स में गिरावट देखने को मिली, जहां 29 कंसल्टिंग फर्म्स ने 117 पोस्ट के लिए ऑफर दिए। ट्रेडिंग, बैंकिंग और फिनटेक कंपनियां प्रमुख नौकरी प्रदाता रहीं। फाइनेंस सेक्टर में 33 फाइनेंशियल सर्विस फर्म्स से 113 ऑफर मिले। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, प्रोडक्ट मैनेजमेंट और डेटा साइंस जैसे सेक्टर्स में भी उल्लेखनीय भर्तियां हुईं।

118 पीएचडी स्टूडेंट्स में से 32 को मिली जॉब  
एजुकेशन सेक्टर में 11 कंपनियों ने 30 नौकरियों के ऑफर दिए, जबकि रिसर्च और डेवलपमेंट सेक्टर में 36 कंपनियों ने ऑटोमेशन, एनर्जी साइंस और सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में 97 पोस्ट के लिए भर्ती की है। 118 एक्टिव पीएचडी स्टूडेंट्स में से 32 को सफलतापूर्वक नौकरी मिली है।

Similar News